नए संसद का उद्घाटन: सुशील मोदी ने 'खोदा पहड़ा', CM नीतीश पर बोला हमला

दरअसल, बिहार में विधानसभा का नया भवन का जब निर्माण हुआ था तो उसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. अब बीजेपी इसी बात को लेकर सवाल उठा रही है. बीजेपी ने पूछा है कि बिहार में विधानसभा के भवन का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों क्यों नहीं कराया था?

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत जारी है. बीजेपी अब कई पुराने मामले निकाल-निकालकर विपक्षी दलों पर हमला बोल रही है. ताजा मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. दरअसल, बिहार में विधानसभा का नया भवन का जब निर्माण हुआ था तो उसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. अब बीजेपी इसी बात को लेकर सवाल उठा रही है. बीजेपी ने पूछा है कि बिहार में विधानसभा के भवन का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों क्यों नहीं कराया था? सीएम नीतीश कुमार किस मुंह से यह बात कह रहे हैं कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिये. बिहार में कुछ करें और दिल्ली के लिए कुछ और मांग करें. अब बीजेपी के विधायक औऱ विधान पार्षद कल विधानसभा में उस शिलापट्ट के सामने प्रदर्शन करेंगे जिसमें CM नीतीश कुमार के हाथों भवन का उद्घाटन होने की बात कही गयी है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: BJP के पूर्व सांसद जनक को नहीं पसंद अलीनगर नाम, बोले-...लगाइये जय श्रीराम का नारा

सुशील मोदी आज मीडिया की टीम के साथ बिहार विधानसभा के नये भवन में पहुंच गये. वहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सीएम सनीतीश कुमार का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है. उनके CM रहते विधानसभा का नया भवन बनाया गया. भवन के उद्घाटन कार्यक्र में उन्होंने राज्यपाल को बुलाया तक नहीं था. अब नीतीश कुमार ये कह रहे हैं कि दिल्ली में संसद बना है तो उसका उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों क्यों नहीं कराया जा रहा?

ये भी पढ़ें-बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, तेज हवा के साथ बिजली गिरने की आशंका

सीएम नीतीश पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि CM नीतीश ने जब बिहार विधानसभा औऱ विधान परिषद के नये भवन का उद्घाटन किया था लेकिन उस पर किसी को एतराज नहीं हुआ था और ना ही किसी ने बहिष्कार किया था. लेकिन नीतीश कुमार और विपक्ष के पास पीएम नरेंद्र  नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है तो वह राष्ट्रपति को बीच में ला रहा है. नीतीश कुमार ये बतायें कि बिहार के किस बिल्डिंग का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों कराया है.

BJP करेगी प्रदर्शन

इस बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पलटीमार राजनीति एक बार फिर उजागर हो गयी है. बीजेपी इसे जनता के सामने लायेगी. BJP के विधायकगण और विधान पार्षद शुक्रवार को विधानमंडल के नये भवन में उस शिलापट्ट के पास जायेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. चौधरी ने कहा कि बीजेपी, नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र को जनता के सामने लायेगी.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
  • नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बोला हमला
  • कहा-विधान परिषद के नये भवन का उद्घाटन किया था
  • राज्यपाल से नीतीश ने क्यों नहीं कराया था उद्घाटन-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Sushil Kumar Modi New Parliament
Advertisment
Advertisment
Advertisment