Advertisment

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर लगाई सवालों की झड़ी, इस घोटाले में मांगा 'सीधा जवाब'

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपों का सीधा जवाब दें. उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई को ललन सिंह ने पुख्ता सबूत दिया है, कोई भी आरोपी सजा से नहीं बच पाएगा.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपों का सीधा जवाब दें. उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई को ललन सिंह ने पुख्ता सबूत दिया है, कोई भी आरोपी सजा से नहीं बच पाएगा. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि रेलवे खलासी ने राबड़ी देवी, हेमा यादव को क्यों दान की जमीन ? वहीं, तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए सुशील मोदी ने पूछा है कि तेजस्वी यादव दिल्ली के 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने ?

कोई आरोपी सजा से नहीं बच पाएगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित 17 लोगों के विरुद्ध आरोपपत्र दायर होने के बाद उन्हें अब इधर-उधर की बात करने के बजाय सभी मुद्दों पर बिंदुवार जवाब देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें-55 किलो सोना लूटनेवाले हनी राज के दो और हत्यारों को बिहार STF ने पकड़ा, जानिए-कैसे पुलिस ने की दोनों की गिरफ्तारी?

सुशील मोदी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह इस मामले में लालू प्रसाद , पुत्र तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी , पुत्री हेमा यादव और अन्य आरोपियों के विरुद्ध इतने पुख्ता सबूत सीबीआई को उपलब्ध करा चुके हैं कि इनमें से कोई सजा पाने से बच नहीं सकता है. 

150 करोड़ के बंगले के मालिक कैसे बने तेजस्वी?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी बतायें कि वे दिल्ली की फ्रेंड्स कालोनी में 150 करोड़ के बंगले ( डी-1088) के मालिक कैसे बन गए? सुशील मोदी ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद के इशारे पर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, उनकी जमीन एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ली गई. बाद में  करोड़ों की इस कंपनी को तेजस्वी यादव ने मात्र 4 लाख में खरीद लिया.  उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का खुला ऑफर था- जमीन दो, नौकरी लो.   सुशील मोदी ने कहा कि इसी झांसे में आकर रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी (खलासी) पाने के लिए हृदयानंद चौधरी ने पटना की कीमती जमीन राबड़ी देवी और उनकी पुत्री हेमा यादव को दान में दे दी. 

प्रमाण के साथ जनता के सामने जवाब रखें तेजस्वी

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में हिम्मत हो, तो इन आरोपों का जवाब प्रमाण के साथ जनता के समाने रखें.  सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पिछड़े, अतिपिछड़े समुदाय के वोट लेकर राज किया , लेकिन गरीबी केवल अपने परिवार की दूर की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने क्लर्क-चपरासी की मामूली नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन छीन ली, वे 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर लगाई सवालों की झड़ी
  • पूछा-कैसे बन गए 150 करोड़ के बंगले के मालिक?
  • जनता के सामने प्रमाण के साथ जवाब दें तेजस्वी-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

sushil modi Land For Job scam Tejshvi Yadav
Advertisment
Advertisment