Advertisment

सुशील मोदी ने CM नीतीश पर बोला हमला, चिराग, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि जो 2014 में आये, वही '24 में और शक्तिशाली होकर सत्ता में आयेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही जेडीयू 2 से 16 सीट पर पहुँच गया है. नीतीश कुमार मुगालते में न रहें उनका लव-कुश वोट खिसक चुका है. एक साल में महागठबंधन लगतार कमजोर हुआ है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार केसीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो 2014 में आये, वही '24 में और शक्तिशाली होकर सत्ता में आयेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही जेडीयू 2 से 16 सीट पर पहुँच गया है. नीतीश कुमार मुगालते में न रहें उनका लव-कुश वोट खिसक चुका है. बीते एक साल में महागठबंधन लगतार कमजोर हुआ है और कोई भी नया दल महागठबंधन से नहीं जुड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि चिराग, मांझी और कुशवाहा के एनडीए में  आने से एनडीए को मजबूती मिली है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जदयू 2 से 16 सीट पर पहुँच गया, वरना राजद की तरह वह भी 2019 में सदन का मुँह न देख पाता. सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें. जो 2014 और 2019 में आये, वही बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - विपक्षी एकता से घबराई बीजेपी

उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिन में से दो भाजपा जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने राजद को कड़ी टक्कर दी. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव-कुश और अतिपिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है. सुशील मोदी ने कहा कि एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल. बिहार में घमंडिया आइएनडीआइए कमजोर हुआ, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.

HIGHLIGHTS

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला करारा हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Chirag Paswan Upendra Kushwaha Jitan Ram Manjhi sushil modi
Advertisment
Advertisment