एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार केसीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो 2014 में आये, वही '24 में और शक्तिशाली होकर सत्ता में आयेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही जेडीयू 2 से 16 सीट पर पहुँच गया है. नीतीश कुमार मुगालते में न रहें उनका लव-कुश वोट खिसक चुका है. बीते एक साल में महागठबंधन लगतार कमजोर हुआ है और कोई भी नया दल महागठबंधन से नहीं जुड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि चिराग, मांझी और कुशवाहा के एनडीए में आने से एनडीए को मजबूती मिली है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की बदौलत लोकसभा में जदयू 2 से 16 सीट पर पहुँच गया, वरना राजद की तरह वह भी 2019 में सदन का मुँह न देख पाता. सत्ता के अहंकार में नीतीश कुमार इस हकीकत को भुलाना चाहते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मुगालते में न रहें. जो 2014 और 2019 में आये, वही बिहार की सभी 40 सीटें जीत कर 2024 में भी केंद्र की सत्ता में और शक्तिशाली होकर लौटेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन उपचुनाव हुए, जिन में से दो भाजपा जीती और मोकामा में 64 हजार वोट लाकर पार्टी ने राजद को कड़ी टक्कर दी. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के आगे घुटने टेकने के कारण जदयू का लव-कुश और अतिपिछड़ा जनाधार खिसक कर भाजपा के साथ आ चुका है. सुशील मोदी ने कहा कि एक वर्ष में महागठबंधन के साथ न कोई बड़ा नेता जुड़ा, न कोई दल. बिहार में घमंडिया आइएनडीआइए कमजोर हुआ, जबकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी.
HIGHLIGHTS
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला करारा हमला
Source : News State Bihar Jharkhand