कोरोना काल के दौर में बिहार (Bihar) में जमकर सियासत हो रही है. राजनीति दलों के नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के सीनियर नेताओं के लिए यह दौर महाभारत के भीष्म, द्रोणाचार्य और विदुर की तरह अत्यंत घुटन भरा है. उन्होंने कहा कि वे जिन कौरव कुमारों को सत्ता में बैठाना चाहते हैं, उनकी बुद्धि इतनी है कि कोई अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता, आर्थिक पैकेज का मजाक उड़ाता है, तो कोई सोशल मीडिया पर बयानबाजी को जनसेवा समझता है.
यह भी पढ़ें: प्रवासी विचलित न हों और धैर्य रखें, सभी को लाया जाएगा बिहार : नीतीश कुमार
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'वे अपने राज में बेजुबान पशुओं को चारा खिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये खुद डकार गए और सड़कों को बदहाल छोड़कर उनके मंत्री ने अलकतरा घोटाला किया, इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस वाली एनडीए सरकार के विकास, रोजगार, राहत, हरियाली मिशन और आपदा प्रबंधन जैसे हर काम में केवल भ्रष्टाचार दिखता है.' उन्होंने कहा कि राजद अनियमितता के जिन कथित 55 मामलों की हवाई बात करता है, उनमें से किसी भी मामले में उसने ठोस सबूत के साथ सीबीआई, आयकर, ईडी या अदालत में कोई मामला क्यों नहीं दायर किया.
यह भी पढ़ें: बिहार : मौलाना साद की आलोचना पड़ी महंगी, पंच ने बीजेपी नेता को कान पकड़कर कराई उठक-बैठक
सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू-राबड़ी राज परिवार को दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले मॉल, मिट्टी, जमीन और रेलवे के होटल घोटाले का बिंदुवार जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'विपक्ष के नेता के रूप में 46 एसी वाले सरकारी बंगले के लिए जो सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ने चले गए, वे 50 दिनों तक बिहार से बाहर रहने के बावजूद मजदूरों के मसीहा दिखना चाहते हैं. उन्होंने न प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए 1000 बसें भेजीं, न 50 ट्रेनों का किराया चुकाया और न ही घर लौटे मजदूरों के लिए 50 क्वारंटाइन सेंटर चलवाने की पेशकश की.'
यह भी पढ़ें: बिहार : लॉकडाउन बढ़ाए जाने का सत्तापक्ष ने किया स्वागत, विपक्ष ने कहा, मिले गरीबों को राहत
उन्होंने कहा कि वे केवल सरकार की राहत सामग्री में कमी दिखाते हैं या कोरोना योद्धाओं के बल पर चलने वाले क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था में कोई सुराख खोजते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसी नकात्मकता से भरे लोग महागठबंधन का नेतृत्व हाईजैक करने पर तुले हैं.
यह वीडियो देखें: