'तिरंगे का अपमान कराने वालों के साथ नहीं बिहार, फ्लॉप होगी मानव श्रृंखला'

ये लोग बिहार में गणतंत्र के शत्रुओं का दुस्साहस बढ़ाने के लिए जो मानव श्रृंखला बनाने वाले हैं, उसकी कड़ियां बनने से पहले बिखर जाएंगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sushil Yadav

किसान आंदोलन के समर्थकों के खिलाफ आए सुशील मोदी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार में किसान आंदोलन को लेकर राजनीति तेज है. विपक्षी दलों का महागठबंधन जहां 30 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला आयोजित करने जा रहा है, वहीं भाजपा का दावा है कि मानव श्रृंखला फ्लॉप होगी. भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नये कृषि कानून के विरुद्ध किसानों को गुमराह कर जिन लोगों ने दिल्ली को दो महीने तक घेरे रखा, करोडों लोगों को आर्थिक चोट पहुंचायी और गणतंत्र दिवस पर हिंसा-तोड़फोड़ करते हुए तिरंगे का अपमान किया, उन्हें अब देश के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, 'भारत-विरोधी एजेंडा चलाने वाले बिचैलियों, खालिस्तानियों का साथ देकर कांग्रेस, राजद और वामदल पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. ये लोग बिहार में गणतंत्र के शत्रुओं का दुस्साहस बढ़ाने के लिए जो मानव श्रृंखला बनाने वाले हैं, उसकी कड़ियां बनने से पहले बिखर जाएंगी.' उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने 15 साल के राज में किसानों के लिए कुछ नहीं किया, वे किसानों के हमदर्द बनने के लिए मानव श्रृंखला बनाने के बहाने सड़क पर उत्पात करना चाहते हैं.

मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'बिहार की राजग सरकार ने 2006 में किसानों को मंडी में फसल बेचने की बाध्यता से मुक्ति दिलायी, कृषि रोड मैप लागू किया, पहली बार किसान महापंचायत बुलाकर विशेषज्ञों की राय ली, कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी दी और 2018 में हर गांव तक बिजली पहुंचाकर डीजल पम्प से सिंचाई का बोझ खत्म किया.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar Tejashwi yadav kisan-andolan farmers-agitation नीतीश कुमार sushil modi तेजस्वी यादव सुशील मोदी किसान आंदोलन बिहार समर्थन Human Chain मानव श्रंखला
Advertisment
Advertisment
Advertisment