सुशील मोदी ने I.N.D.I.A. पर बोला करारा हमला, RJD के इन नेताओं को बताया विपक्ष के लिए सायनाइड

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस श्रीरामचरित मानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद के बहाने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जगदानंद, चंद्रशेखर के बयान विपक्ष के लिए सायनाइड साबित होंगे. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश से मांग की है कि वह अपनी कैबिनेट से हेट-स्पीच वाले मंत्री को तुरंत हटाए. वहीं, चुनौती देते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि आरजेडी के अंदर अगर हिम्मत है तो वह किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर बोल कर देखें. साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि टीवी ऐंकरों का INDIA गठबंधन द्वारा बहिष्कार आपातकाल की मानसिकता का सूचक है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस श्रीरामचरित मानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है. हिम्मत है, तो मंत्री किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करके देखें. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद और चंद्रशेखर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं. ये बयान बिहार में महागठबंधन के लिए ही सायनाइड साबित होंगे.

ये भी पढ़ें-शिक्षामंत्री के बहाने विजय सिन्हा ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-'उनकी ना मंत्री सुनते हैं और ना ही अधिकारी'

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद का एक नेता तिलक लगाने वालों को 'देशद्रोही' बता रहा है, तो इनका एक मंत्री हिंदी दिवस पर हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण भक्तिकाव्य को "पोटाशियम सायनाइड" (विष) बता रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि संवैधानिक पद बैठे चंद्रशेखर के सार्वजनिक भाषणों की "हेट-स्पीच हिस्ट्री" को देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश के 14लोकप्रिय टीवी ऐंकरों का बहिष्कार करने का विपक्षी गठबंधन का निर्णय बताता है कि कांग्रेस आज भी आपातकाल की मानसिकता में जी रही है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू, टीएमसी, द्रमुक सहित 26- गैर-भाजपा दल यदि गलती से भी सत्ता में आ गए, तो प्रेस की आजादी खतरे में पड़ जाएगी. सुशील मोदी ने कहा कि बार-बार लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाले लोग मीडिया के उस वर्ग के प्रति असहिष्णु हैं, जो इनसे असहमत है या इन्हें आईना दिखाता है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर बोला करारा हमला
  • जगदानंद, चंद्रशेखर के बयान विपक्ष के लिए सायनाइड साबित होंगे
  • हेट-स्पीच वाले मंत्री को तत्काल हटायें नीतीश कुमार
  • हिम्मत हो, तो किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर बोल कर देखें राजद के लोग
  • टीवी ऐंकरों का बहिष्कार आपातकाल की मानसिकता का सूचक

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar RJD INDIA sushil modi prof. Chandrashekhar Jagdanand
Advertisment
Advertisment
Advertisment