Advertisment

सुशील मोदी ने बोला CM नीतीश पर करारा हमला, कहा-'BJP को उनकी जरूरत नहीं.. बोझ हैं'

बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को अब नीतीश कुमार की कोई जरूरत नहीं है. वे किसी भी गठबंधन के लिए बोझ हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को अब नीतीश कुमार की कोई जरूरत नहीं है. वे किसी भी गठबंधन के लिए बोझ हैं. सुशईल मोदी ने कहा कि वे राजद-कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए शिष्टाचार भेंट में निहितार्थ खोज रहे हैं. सबसे बड़ा मजाक ये है कि "राष्ट्रपति बाइडेन नीतीश को खोज रहे थे." पीएम मोदी से नीतीश कुमार की भेंट में कोई चुनावी राजनीति नहीं है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित राष्ट्रपति के रात्रिभोज में नीतीश कुमार के शामिल होने और पीएम मोदी से उनकी भेंट का चुनावी राजनीति से कोई वास्ता नहीं है. अब भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा कि 2022में हुए बिहार के तीन उपचुनावों ने साबित कर दिया कि नीतीश कुमार अपना जनाधार और वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता खो चुके हैं. वे किसी गठबंधन के लिए बोझ हैं. उन्होंने कहा कि रात्रिभोज में तो मुख्यमंत्री के नाते ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और सुक्खू भी पहुँचे थे. उन्होंने कहा कि रात्रिभोज में नीतीश कुमार के शामिल होने का बिहार में मनमाना राजनीतिक अर्थ निकाला जा रहा है, ताकि कांग्रेस और राजद पर दबाव बनाया जा सके. समय से पहले संसदीय चुनाव का शिगूफा भी इस हथकंड़े का हिस्सा है. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद कर पलटीमार राजनीति की गुंजाइश खत्म कर दी है.

ये भी पढ़ें-नीतीश पर PK जमकर बरसे कहा-'INDIA उनके लिए दरवाजा और NDA खिड़की है'

उन्होंने कहा कि जदयू के लोगों का यह प्रचार मजाक बन गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन बिहार के "क्लाइमेट लीडर" नीतीश कुमार को खोज रहे थे, इसलिए उन्हें उनसे मिलवाया गया. सुशील मोदी ने कहा कि यह तो संघात्मक लोकतंत्र के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था और सदाशयता थी कि सभी मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज में बुलाया गया और उनमें से कुछ को राष्ट्रपति बाइडन से मिलवाया गया. आश्चर्य कि लोग इसमें भी राजनीति खोज रहे हैं.

नीतीश-हेमंत सोरेन को PM ने बाइडेन से मिलवाया

जी 20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. दोनों को बाइडेन से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मिलाया गया और एक दूसरे का परिचय कराया गया. इस दौरा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं. तस्वीर में जो बाइडेन के ठीक सामने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन खड़े हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बाइडेन के बाईं ओर खड़े हैं. मुलाकात और परिचय के दौरान पांचो लोग मुस्कराते नजर आए. ये तस्वीर रात्रिभोज के दौरान की है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने बोला सीएम नीतीश पर करारा हमला
  • कहा-नीतीश कुमार की बीजेपी को कोई जरूरत नहीं है
  • नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन के लिए बोझ-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BJP CM Nitish Kumar sushil modi
Advertisment
Advertisment