महागठबंधन सरकार ने एक व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी नहीं दी- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने 1.5 लाख लोगों को नौकरी देने के मुख्यमंत्री के दावे को चुनौती देते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने एक व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी नहीं दी. पहली कैबिनेट में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा झूठा साबित हुआ. स्वाधीनता दिवस समारोह पर पारम्परिक संबोधन में मुख्यमंत्री ने 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर भी कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की. सिर्फ आश्वासन दिया गया कि अब बीपीएससी की परीक्षा के बाद उनके बारे में फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से पटना पहुंचे CM नीतीश, कहा- 'आंख' दिखाने गया था

एक व्यक्ति को भी सरकारी नौकरी नहीं दी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने वही उपलब्धियां गिनाई, जो एनडीए सरकार के समय की हैं. लालू प्रसाद से डील और महागठबंधन सरकार बनने के बाद एक साल की अवधि में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसे वे उपलब्धि बता सकें. राज्य सरकार ने जिन नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे, उनके लिए विज्ञापन निकलने से लेकर ज्वाइनिंग तक की प्रक्रिया एनडीए सरकार पूरी कर चुकी थी. केवल श्रेय लेने के लिए दोबारा नियुक्ति पत्र बांटे गए. 

- नियोजित शिक्षकों की मांग पर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं, फिर एक आश्वासन

- स्वाधीनता दिवस पर सीएम का संबोधन निराशाजनक

- मुख्यमंत्री ने केवल एनडीए सरकार की उपलब्धियाँ गिनायीं

सीएम का भाषण निराशाजनक

स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्री को बताना चाहिए था कि राज्य में बालू-शराब माफिया, बैंक लुटेरों, पेशेवर अपराधियों और पशु-तस्करों का दुस्साहस इतना क्यों बढ़ा कि वे पुलिस पर हमले कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भाषण शिक्षक अभ्यर्थियों, युवाओं, गरीबों, व्यापारियों और आम लोगों के लिए पूरी तरह निराशाजनक था.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी का सीएम नीतीश पर हमला
  • कहा- एक भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं मिली
  • स्वाधीनता दिवस पर सीएम का संबोधन निराशाजनक

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar bihar latest news 2024 election sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment