Advertisment

सुशील मोदी ने JDU पर साधा निशाना, कहा - आईटी की रेड से ललन सिंह क्यों हैं तिलमिलाए

सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि ललन सिंह जदयू नेतृत्व वाली सरकार को राजद के समर्थन के चलते यदि लालू परिवार के भ्रष्टाचार का बचाव करें, तब तो समझा जा सकता है, लेकिन बिल्डर पर छापा पड़ने से किसी और को दर्द क्यों हो रहा है?

author-image
Rashmi Rani
New Update
sushil

Sushil Modi and Lalan Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बीजेपी सासंद सुशील मोदी ने JDU पर एक बार फिर हमला बोला है. चर्चित बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह के घर पर छापा पड़ा है. एक साथ कई ठिकानों पर यह छापेमारी हुई. गब्बू सिंह बिहार के कई सत्ताधारी दल के नेताओं के बेहद करीबी भी बताए जाते हैं. बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर के हुए छापे को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक भ्रष्ट बिल्डर और ठेकेदार के यहां छापा पड़ने से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह क्यों लिलमिलाए हुए हैं? उसको राजनीतिक संरक्षण देने वाले आकाओं की भी जांच होनी चाहिए.

सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि ललन सिंह जदयू नेतृत्व वाली सरकार को राजद के समर्थन के चलते यदि लालू परिवार के भ्रष्टाचार का बचाव करें, तब तो समझा जा सकता है, लेकिन बिल्डर पर छापा पड़ने से किसी और को दर्द क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि वह कौन सीनियर आइएएस अफसर है, जिसे विकास आयुक्त बना कर पदोन्नति देने के बाद जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ताकि ऊंची राजनीतिक पहुंच वाले ठेकेदार गब्बू सिंह को लाभ पहुंचाया जाता रहे.

उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को उन अफसरों के बारे में खुलासा करना चाहिए, जिनका अरबों रुपये का कालाधन गब्बू सिंह के जरिये निर्माण क्षेत्र में खपाया जा रहा था. पटना के जिस बड़े रेस्तंरा मेन लैंड चायना के उद्घाटन के समय जदयू के दो बड़े नेता पुरानी कटुता भुला कर फिर मिल गए थे, उस रेस्तरां से गब्बू सिंह का क्या संबंध है? आयकर विभाग को इसकी भी जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग ने किस मंत्री के कार्यकाल में गब्बू सिंह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए.

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP JDU Income Tax Department Lalan Singh sushil modi IT Raid Businessman Gabbu Singh IT
Advertisment
Advertisment
Advertisment