Advertisment

सुशील मोदी का तंज-'भ्रष्टाचारी एकता मिशन पर नीतीश, केजरीवाल का भी साथ देने पहुँचे'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
both

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी एकता मिशन में लगे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है, इसलिए वे भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अफसरों को प्रताड़ित करने वाले अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने दिल्ली पहुँच गए. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और आज यानि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की.

केजरीवाल के दो-दो मंत्री जेल में

सुशील मोदी ने कहा कि केजरीवाल के दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में बंदी हैं. दिल्ली सरकार के आधे दर्जन से ज्यादा अफसरों ने लिखित शिकायत की है कि भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान में राष्ट्रीय राजधानी की विशेष स्थिति का ध्यान रखते हुए दिल्ली को केंद्र शासित बनाया गया , जो सीधे राष्ट्रपति से शासित होता है. 

सुशील मोदी ने दिया उदाहरण

सुशील मोदी ने कहा कि दुनिया में वाशिंगटन डीसी, ओटावा, पेरिस और बर्लिन जैसी बड़ी राजधानियां भी दिल्ली की तरह केंद्र शासित हैं.  उन्होंने कहा कि दिल्ली में संसद, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और विदेशी दूतावास होने की वजह से इसे पूर्ण राज्य नहीं बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-विपक्षी एकजुटता: CM नीतीश ने राहुल गांधी और खड़गे से की मुलाकात, जानिए-क्या हुई बात?

अध्यादेश को सुशील मोदी ने बताया सही

सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी प्रशासनिक सेवा प्राधिकरण ( NCCSA) गठित करने के लिए अध्यादेश लाना पूरी तरह संवैधानिक कदम है. उन्होंने कहा कि एक भ्रष्टाचार-पोषक मुख्यमंत्री की मनमानी से ईमानदार अफसरों को बचाने वाला अध्यादेश कानून भी बनेगा और जदयू-कांग्रेस के मित्र इसे राज्यसभा में पारित होने से नहीं रोक पाएँगे.

सुशील मोदी ने कहा कि किसी पूर्ण राज्य की निर्वाचित सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का जैसा पूर्ण अधिकार होता है, वैसा ही अधिकार केंद्रशासित दिल्ली की सरकार को देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने से पहले ही केजरीवाल ने जो मनमानी शुरू कर दी थी, उसे देखते हुए एक अध्यादेश लाना आवश्यक हो गया था.

खड़गे-राहुल से सीएम नीतीश ने की थी मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.  मुलाकात के दौरान तीनों के बीच विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा हुई और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में ललन सिंह और संजय झां भी मौजूद थे. इससे पहले कल यानि रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बता दें कि नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं और उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली दौरे पर गए हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • विपक्षी एकजुटता मिशन पर कसा तंज
  • कहा-भ्रष्टाचारियों का साथ देने दिल्ली पहुंचे हैं नीतीश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar arvind kejriwal sushil modi Vipakshi Ekjutata
Advertisment
Advertisment