सुशील मोदी का CM नीतीश पर तंज-'किसी ने भाव नहीं दिया, विपक्षी एकता वाला गुब्बारा हुआ फुस्स'

सुशील मोदी ने कहा कि वे तीन महीने से दिल्ली नहीं गए और जिनसे मिल कर आए थे, उनमें से किसी ने पलट कर पूछा नहीं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Nitish and sushil modi

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बीजेपी से राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्ष का कोई दल भाव नहीं दे रहा है, इसलिए हताश होकर खुद को पीएम-पद की रेस से बाहर बता रहे हैं. वे तीन महीने से दिल्ली नहीं गए और जिनसे मिल कर आए थे, उनमें से किसी ने पलट कर पूछा नहीं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के दवाव में एनडीए से नाता तोड़ा,स्वयं को पीएम प्रोजेक्ट करने वाले नारे लगवाये और बिहार की तरह देश का नेतृत्व करने के इरादे जहिर करने वाले होर्डिग तक लगवाये. अब कह रहे हैं कि वे इस स्पर्धा में नहीं हैं. यह दोहरापन लोग देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: CM नीतीश का बड़ा बयान-'मेरी PM बनने की इच्छा नहीं, राहुल गांधी बने तो आपत्ति नहीं'

सुशील मोदी ने आगे कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव में राहुल गांधी को पीएम-प्रत्याशी बनाने की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राय का स्वागत किया और कहा कि भाजपा भी चाहती है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो. नीतीश कुमार को कोई स्वीकार नहीं करेगा. नीतीश कुमार को न राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में बुलाया, न सोनिया गांधी को पंजाब चुनाव के  बाद मिलने का वक्त देने की बात याद रही. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भी पद ग्रहण किये दो महीने हो गए, लेकिन नीतीश कुमार को बुलावा नहीं आया.

ये भी पढ़ें-PM मोदी और RSS पर CM नीतीश का तंज, पूछा-नए भारत के 'नए पिता' ने देश के लिए क्या किया?

सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता का जो गुब्बारा उड़ाया था , वह फुस्स हो चुका है. ममता बनर्जी , केसीआर, केजरीवाल-सबने हाथ खींच लिए. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. केजरीवाल किसी दल से गठबंधन या तालमेल करने को तैयार नहीं. जनता परिवार की एकता के प्रयास भी विफल रहे.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
  • पीएम उम्मीदवारी और विपक्षी एकजुटता पर कसा तंज
  • कहा-किसी ने भी नीतीश को नहीं दिया भाव

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP CM Nitish Kumar JDU bihar-latest-news-in-hindi Bihar political news sushil modi Sushil modi attack on CM Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment