सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी का विरोध किया तो BJP और मजबूत हो गई

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sushil kumar modi

सुशील मोदी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जब भाजपा का रथ रोका, तब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बन गई और जब उन्होंने आतंकी नुसरत जहां को बिहार की बेटी बताते हुए नरेंद्र भाई मोदी का विरोध किया, तब देश को 30 साल बाद सबसे मजबूत भाजपा सरकार मिली. आगे उन्होंने कहा कि देवगौड़ा काल के "किंग मेकर" लालू प्रसाद  2014 में ऐसे जोकर हो गए, जो ना अपनी बेटी को लोकसभा का चुनाव जिता पाए और ना 2019 के संसदीय चुनाव में पार्टी का खाता खुलवा पाए. आज वे भाजपा को बिहार में एक भी सीट जीतने ना देने की बात कर किसको धोखा दे रहे हैं?

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav के 'पिताधर्म' पर PK का कमेंट, क्या तेजस्वी करेंगे पलटवार?

- जो न बेटी को जिता पाए, न पार्टी को जीरो पर आउट होने से बचा पाए, उनमें दम नहीं 

- नीतीश कुमार ने दो बार पलटी मार कर फुल कर दी बुझती लालटेन की टंकी 

- लालू तिरुपति जाएँं या मजार पर चादर चढ़ा लें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में गले तक डूबा लालू परिवार अब भगवान तिरुपति के मंदिर हो आए या किसी मजार पर चादर चढ़ा ले, उनके अनर्गल बयानों का कोई असर होने वाला नहीं. लोग मोदी की गारंटी पर भरोसा कर राज्य की सभी 40 सीटों पर कमल खिलायेंगे. श्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी को भाजपा ने 2010 के विधानसभा चुनाव पर मात्र 22 सीटों पर समेट दिया था. उनके पास विपक्ष का नेता-पद पाने की हैसियत नहीं थी.

नीतीश कुमार ने लालटेन की टंकी फुल कर दी

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि जब बिहार को रोशनी की जगह आगजनी, राख और अंधेरा बांटने वाली लालटेन बुझने वाली थी, तब नीतीश कुमार ने पलटी मार कर लालटेन की टंकी फुल कर दी. अब वे राज्य के विकास को फूंक कर सत्ता की आग सेंक रहे हैं. लालू प्रसाद खुद चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं, नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव सहित परिवार के आधा दर्जन लोग जमानत पर हैं. लोकसभा में पार्टी का कोई नामलेवा नहीं, लेकिन चुनौती उसे दे रहे हैं, जो लगातार दो बार अजेय बहुमत से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और जिन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं. बिहार की जनता सब देख रही है. 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी का बड़ा बयान
  • कहा- नीतीश ने लालटेन की टंकी फुल की
  • विरोध के बाद बीजेपी और मजबूत हो गई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM Narendra Modi PM modi hindi news update sushil modi PM Modi and PM Morrison
Advertisment
Advertisment
Advertisment