बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का आह्वान पर लखीसराय के सुभाष चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शुरुआत की औऱ सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का जलाभिषेक, सफाई औऱ माल्यार्पण के बाद साफ़ सफाई कार्यक्रम में भाग लिया. लखीसराय नगर के सूर्यनारायण घाट की साफ सफाई के अलावे विजय सिन्हा ने हलसी प्रखंड के साढ़माफ पंचायत के शिवसोना ग्राम में लगभग 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया औऱ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान विकसित भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा.
विजय सिन्हा ने कहा कि दूरदर्शी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के 4 महीने बाद ही 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन आंदोलन की शुरूआत की थी. उनका मानना था कि 2 अक्टूबर 2019 तक महात्मा गाँधी जी के 150 वी जयंती पर हम भारत को अधिकाधिक स्वच्छ वनाकर उनके सपनों को साकार करेंगे.
विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य और देश को स्वच्छ रखने पर ही हम स्वस्थ भारत का सपना साकार कर पाएंगे. यह हमारी जिम्मेदारी औऱ दायित्व है कि आने वाले पीढियों के लिए हम देश के जल, थल और नभ को गन्दगी मुक्त, विषैले गैस मुक्त, कचरा मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दे. यह कार्य व्यक्तिगत और सामुहिक रूप में भी किया जा सकता है. देश का घटता जल स्रोत, भू क्षरण, प्राकृतिक आपदा आदि का मुख्य कारण मानव जाति है. हम खान पान से लेकर अपने जीवन यापन के प्रत्येक आयाम में धरती को दूषित कर रहे हैं.
विजय सिन्हा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि बिहार सरकार द्वारा 4 साल से चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली मिशन में हजारों करोड़ रुपये खर्च किया गया है लेकिन बिहार के तालाब,जंगल, समतल भूमि आज भी क्रमशः सूखे, कटे औऱ उसर हो रहे हैं. चूंकि स्वच्छ बिहार सरकार की प्राथमिकता में नहीं है,इस मिशन का उपयोग भ्रष्टाचार औऱ उगाही के लिए किया जा रहा है.
विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पब्लिक में गाँधी जी के द्वारा घोषित 7 पाप कर्म का वर्णन करते अघाते नहीं हैं पर गाँधी जी के स्वच्छ भारत का सपना की दिशा में गम्भीर नहीं हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाएगी और इसे प्राथमिकता सूची में रखा जायेगा.
HIGHLIGHTS
- विजय सिन्हा ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ
- स्वच्छ भारत मिशन आंदोलन के लिए की सराहना
- बिहार की नीतीश सरकार की जमकर की आलोचना
Source : News State Bihar Jharkhand