चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेना दो युवकों को पड़ा महंगा, चपेट में आने से हुई मौत

ट्रेन के सामने वीडियो बनाना दो नाबालिग युवकों को काफी महंगा पड़ गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
katihar train accident

परिजन दोनों युवकों के क्षत-विक्षत शव को उठाकर घर लेकर चले गए.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

ट्रेन के सामने वीडियो बनाना दो नाबालिग युवकों को काफी महंगा पड़ गया. राजधानी ट्रेन की चपेट में आने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत के समीप की है. हालांकि इस घटना की जानकारी रेल प्रशासन को मिलने से पहले ही मृतक के परिजन दोनों युवकों के क्षत-विक्षत शव को उठाकर घर लेकर चले गए. इसलिए इस मामले में रेल प्रशासन भी बोलने से कतरा रहे थे. घटना दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर दोनों युवक डालते, लेकिन दोनों युवक का यह आखिरी वीडियो था.

घटना के बारे में मृतक 18 बरगद पिता मो रब्बानी और मृतक 15 वर्षीय मो सरवर के पिता मो मुस्तकीम ने बताया कि वे लोग लहगरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 के निवासी है. उनका छोटा पुत्र मुस्तकीम सातवीं कक्षा का छात्र था और बरगद मौलवी का पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बाहर पढ़ाई कर रहा था. कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था. दोनों युवकों का घर आमने-सामने हैं. दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी. गुरुवार को दोनों 7 गांव से निकले थे, लेकिन कुछ देर के बाद उनकी मौत की सूचना मिली. 

बताया जा रहा है कि बरगद और सरवर सुबह से शाम तक एक साथ रहते थे. इस दौरान दोनों वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे. आज दोनों युवक बारसोई रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक पर पीछे से आ रही ट्रेन के सामने वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दोनों युवक के क्षत-विक्षत शव को परिजनों उठाकर गांव लेकर चले.

इस मामले में बारसोई आरपीएफ इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी. आरपीएफ बल घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उस जगह पर आरपीएफ को शव नहीं मिला. ना ही किसी की ओर से आवेदन दिया गया है.

रिपोर्ट : विकास कुमार ओझा

Source : News Nation Bureau

Katihar News Train Selfie katihar police
Advertisment
Advertisment
Advertisment