बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार BJP में लड़ाई लगाना चाह रहे हैं. वो बार बार मोदी बनाम आडवाणी और मोदी बनाम बीजेपी ही कर रहे हैं. जिसको लेकर अब JDU MLC नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी BJP के वरिष्ठ नेता हैं. अब खोने के लिए उनके पास क्या बचा हुआ है. आपने अपने राजनीतिक जीवन का सब कुछ तो लूट लिया. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नीतीश कुमार से भयभीत है.
JDU MLC ने बोला हमला
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि आपको नीतीश कुमार से डर है, इंडिया गठबंधन से डर है. इस बात का एहसास हो रहा है कि इंडिया के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी परेशानी में है तो हल्का सा इलाज कर दे रहे हैं कि देखो हमको इग्नोर करोगे तो तुम भी संकट में पर जाओगे. अब परोक्ष रूप से नीतीश कुमार ने बीजेपी को ही घेर लिया है.
RJD ने भी किया पलटवार
आरजेडी विधायक विजय मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि बम्बई में जब बीजेपी का सम्मेलन हुआ था तो उसमें अटल बिहारी बाजपेयी ने बतौर अतिथि नीतीश कुमार को बम्बई में बुलाया था और उन्होंने नीतीश कुमार का सम्मान किया था. उस समय आडवाणी और अटल जी की पार्टी थी जब नीतीश कुमार का समझौता हुआ और उस समय बीजेपी का मतलब अटल बिहारी बाजपेयी और आडवाणी जी थे ,लेकिन जब से मोदी जी आए हैं. आडवाणी जैसे शख़्सियत को बाहर खड़ा कर दिया तो जिन्होंने नीतीश कुमार को सम्मान दिया है. उनको नीतीश कुमार भी सम्मान दे रहे हैं और कल समाधि पर भी गये थे तो सीएम नीतीश ही बीजेपी को बिहार में लाए हैं.
कांग्रेस ने लगया बड़ा आरोप
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि अंततः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री झूठ बोलने वाले सुशील मोदी ने यह स्वीकार कर ली है कि भारतीय जनता पार्टी में लड़ाई हो रही है. अडानी बनाम मोदी तो पहले चला अब आडवाणी बनाम मोदी भी चल रहा है. नरेंद्र मोदी ने आडवाणी की विचारधारा को समाप्त किया और नरेंद्र मोदी अपने हार को स्वीकार करते हुए बीजेपी ही ज़माने के NDA मीटिंग को इस बार बुलाए क्योंकि वह जानते हैं कि इस बार अपने हार का ठीकरा अपने माथे पर नहीं लेना चाहते हैं. हार का ठीकरा वो NDA के माथे पर फोड़ना चाहते हैं. अगर हिम्मत है तो नरेंद्र मोदी जी अकेले चुनाव लड़ें.
HIGHLIGHTS
- उनके पास खोने के लिए क्या बचा है - नीरज कुमार
- JDU MLC ने बोला हमला
- RJD ने भी किया पलटवार
- कांग्रेस ने लगया बड़ा आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand