Advertisment

शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ फूटा गुस्सा, Twitter पर Trend कराया #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो

#शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो को लोगों द्वारा जमकर ट्वीट, रिट्वीट किया जा रहा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
shikshak

Twitter पर फूटा शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से शिक्षक अभ्यर्थियों को जल्द ही उनकी बहाली का वादा किया और महागठबंधन की रैली में मंच से बड़ा एलान किया. सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी और शिक्षकों के वेतन बढ़ाए जाएंगे. इस बीच आज ट्विटर पर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो ट्रेंड कराया गया जो लगातार टॉप पर बना हुआ है. लोग बिहार के शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर से इस्तीफा मांग रहे हैं.  #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो को लोगों द्वारा जमकर ट्वीट, रिट्वीट किया जा रहा है.

Advertisment

अभिशेक कात्या नामक ट्विटर यूजर @AbhisheKatyayan ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां, अपनी 'वादाखिलाफी' के लिए सुर्खियों में हैं. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो ट्रेंड कर रहा है. एक तस्वीर भी लगातार ट्रेंड कर रही है ' शिक्षामंत्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए Jyotish Kumar नामक ट्विटर यूजर ने  @Jyotish17569828 से ट्वीट किया, 'नया जमाना है मेरे भाई, अब बेटी नहीं बेरोजगार बेटे मां बाप के कंधों पर बोझ होते हैं.'  Virendra Yadav नामक यूजर ने @virendrayadav69 से ट्वीट किया, 'दरोगा जी आगे से भी डंडा डाले हैं , साइड से भी वाह दरोगा जी वाह.... बिहार में नीतीश तेजस्वी की पुलिस ने BTSC छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर नौकरी की दूसरी खेप दी. बहुत ही दुख की बात है #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो.'

ये भी पढ़ें-शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा-'बहाली भी होगी, शिक्षकों का वेतन भी बढ़ेगा'

Niramal Kumar नामक ट्विटर यूजर ने @NiramalKumar9 आईडी से ट्वीट किया, 'महागठबंधन शिक्षक अभ्यर्थियों के भावनाओं से खिलवाड़ कर बिहार की जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. आखिर इतना अत्याचार क्यों किया जा रहा है? शिक्षा मंत्री जी आपको झुठ बोलते शर्म नहीं आई. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो.' AJAY KUMAR नामक यूजर ने @ajayku44 से ट्वीट किया, 'इस महागठबंधन की सरकार ने बिहार को एवं बिहार के युवाओं को सिर्फ और सिर्फ ठगा हैं. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #झूठा_शिक्षा_मंत्री #महागठबंधन_का_नेता_झूठा_है  #महागठबंधन_महाठगबंधन #शिक्षा_मंत्री_शर्म_करो.' Prakash Kr.Singh नामक यूजर ने @prakash12206847 से ट्वीट किया, 'नौकरी नहीं देना चाहते हैं तो ई दवाई, पढ़ाई जैसा डायलॉग देकर मुर्ख बनाना बंद कीजिए. युवा के हाथ में कलम की जगह चाकू थमाकर शासन कीजिए. घं** का महागठबंधन!! #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो.' 

Advertisment

Sunny Khan नाम के यूजर ने @Sunny_khan1995 से ट्वीट किया, 'माननीय #वित्तमंत्री और #शिक्षामंत्री जी 25 फरवरी के महागठबंधन रैली के लिए बधाई, इतना समय आपदोनों को नहीं मिला-आपस में बैठकर वित्त विभाग से भी नियमावली को स्वीकृति दिला देते. सभी जाति के लाखों शिक्षक अभ्यर्थी भाई- बहनों के अरमानों को आपलोगों ने तोड़ा है. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो.' 7th Phase बहाली शुरू करो नामक यूजर ने @Sikande94656918 से ट्वीट किया, 'बिहार के बे'शर्म , छिछामंत्री  @ProfShekharRJD जी, बना नियमावली , 6 माह से जारी नहीं कर पा रह हैं. #STET2019 शिक्षक अभ्यर्थी 4 साल से सड़क पर हैं. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #घटिया_मंत्री_इस्तीफा_दो.'

HIGHLIGHTS

  • शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर जताया विरोध
  • शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से मांगा इस्तीफा
  • ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

education minister bihar Professor Chandra Shekhar Twitter trend topics Bihar political news #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो
Advertisment
Advertisment