आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शनिवार रात शादी हो रही है।
तेज प्रताप की बारात 10 सर्कुलर रोड से निकल कर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंची। जहां ऐश्वर्या और तेज प्रताप ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप की शादी में कुल 25000 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौक़े पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, सुभाष चंद्रा, शत्रुघ्न सिन्हा और शरद यादव ने भी विवाह समारोह में भाग लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और आशीर्वाद दिया।
तेजप्रताप की शादी में शामिल होने एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल तथा रामजेठ मलानी भी लालू आवास पहुंचे
इनके अलावा रालोद नेता चौधरी अजित सिंह और एसपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव भी शादी में शामिल होने पहुंचे।
लालू यादव ने शादी सामारोह में हिस्सा लेने आए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
और पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- नेपाल के उन्नति में भारत शेरपा बनने के लिये तैयार, यात्रा को बताया ऐतिहासिक
Source : News Nation Bureau