बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के सीने में अचानक से दर्द शुरू हो गया, इसकी शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. बता दें कि इसे लेकर लालू परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप को राजधानी पटना के कंकड़बाग के मेडिवर्शल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके हेल्थ की जांच में जुटी हुई है.
हॉस्पीटल में एडमिट हुए तेज प्रताप
वहीं, तेज प्रताप के हॉस्पीटल में एडमिट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक डॉक्टर के साथ नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप में अस्पताल में एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं तो वहीं डॉक्टर उनसे बात करते दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 8 बजे तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द उठा और उन्हें उनके सहयोगी ने ले जाकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया. जहां पहले आईसीयू में रखकर जांच की गई और फिर जब सभी रिपोर्ट सामान्य आए तो उन्हें रात के करीब 10.30 बजे घर जाने की अनुमति दी गई.
फिलहाल स्थित सामान्य
खुद मंत्री तेज प्रताप ने अपने अस्पताल में एडमिट होने की एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए हॉस्पीटल के बाहर बहुत से लोग जमा हो गए थे. बता दें कि तेज प्रताप मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे, तभी अचानक उनकी छाती में दर्द उठा. डॉक्टरों ने इस दर्द को लेकर आशंका जताई कि शायद किसी मांसपेशी में खिंचाव की वजह से दर्द शुरू हुआ होगा. फिलहाल तेज प्रताप की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
HIGHLIGHTS
- अचानक बिगड़ी तेज प्रताप की तबीयत
- हॉस्पीटल में हुए एडमिट
- सीने की दर्द की वजह से हुए एडमिट
Source : News State Bihar Jharkhand