बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि गोपालगंज हत्या मामले में पुलिस बाहुबली विधायक अमरेंद्र नाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को कब गिरफ़्तार करेगी? तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पूछते हैं वो एक समय सीमा बताएं कि एसआईटी जांच कर कब बाहुबली विधायक पांडेय को गिरफ़्तार करेगी? अगर समय नहीं बताया गया तो आंदोलन होगा.
यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने जी-7 का हिस्सा बनने का ट्रंप का प्रस्ताव स्वीकारा
तेजस्वी ने गोपालगंज जिले में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक पांडेय के खिलाफ लंबित अन्य आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या के साक्ष्य सहित अनेक गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? तेजस्वी ने कहा, 'मुख्यमंत्री को सामने आकर स्पष्टता से सरकार की बाध्यता और कारवाई के बारे में अवगत कराना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से अबतक 24 मौतें, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4096 हुई
पांडेय का नाम गोपालगंज के राजद नेता जे पी यादव के आवास पर 24 मई की देर शाम हुए हमले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में शामिल किया गया है. जे.पी. यादव के माता-पिता और एक भाई की इस हमले के दौरान हत्या कर दी गयी. हमले में जे पी यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने के साथ पांडेय के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस द्वारा विधायक का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: गले पर दबाव से सांस नहीं ले पाने से फ्लॉयड की मौत हुई
तेजस्वी ने पूछा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने विधायक के कृत्यों को लेकर पर कोई बयान क्यों नहीं दिया है. विपक्ष के नेता ने 27 मई को राजद के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की थी.
यह वीडियो देखें: