AIIMS को लेकर PM मोदी पर तेजस्वी ने बोला करारा हमला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी पुरानी चिट्ठी की सार्वजनिक

AIIMS मामले में कथित तौर पर पीएम द्वारा दिए गए फर्जी बयान के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी करारा हमला बोला है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पूर्व में लिखे पत्र को सार्वजनिक कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Tejasvi and modi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

AIIMS मामले में कथित तौर पर पीएम द्वारा दिए गए फर्जी बयान के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी करारा हमला बोला है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पूर्व में लिखे पत्र को सार्वजनिक कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ ज़मीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफ़ेद झूठ बोला.'

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है. मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें. आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है. सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में AIIMS खुले और इसके लिए कैबिनेट से 151 एकड़ भूमि नि:शुल्क पास करवाकर AIIMS दरभंगा के लिए दी गई थी लेकिन भाजपा के राजनीतिक दबाव से यह स्वीकृत नहीं हुआ. इन्होंने खुलवाने का नहीं बल्कि रूकवाने का काम किया है.'

तेजस्वी ने क्या लिखा है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पूर्व में लिखे पत्र में लिखा, 'कृपया दूरभाष पर आपसे हुई वार्त्ता का स्मरण करना चाहेंगें. स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 271 (1). दिनांक 03.04.2023 द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS). दरभंगा की स्थापना हेतु द्वितीय वैकल्पिक भूखण्ड यथा- दरभंगा जिला अन्तर्गत बहादुरपुर अंचल के मौजा- बलिया, थाना नं0-120/02. खाता सं0-174 में बिहार सरकार की अनावाद भूमि कुल रकबा 113.86 एकड़ एवं 37.31 एकड़ निजी भूमि अर्थात् कुल 151.17 एकड़ भूमि भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरण की बिहार राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृति के उपरान्त इस भूमि पर एम्स, दरभंगा के स्थापना संबंधित प्रस्ताव स्वीकृति हेतु सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा गया था.'

ये भी पढ़ें-भिंडी और दूध में 'मिलाकर' बिहार में बेची जा रही शराब!

तेजस्वी ने आगे लिखा, 'उपर्युक्त के संदर्भ में सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के अर्द्धसरकारी पत्र संख्या Z-28016/113/2015-SSH दिनांक 26.05.2023 के द्वारा राज्य सरकार के प्रेषित प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया है तथा वैकल्पिक प्रस्ताव की मांग की गई है. बिहार सरकार के द्वारा प्रेषित द्वितीय वैकल्पिक भूखण्ड के संदर्भ में कहना है कि यह पूर्व-पश्चिम कोरिडोर से लगभग 3 कि०मी०, दरभंगा शहर से 5 कि०मी० एवं दरभंगा हवाई अड्डा से लगभग 10 कि०मी० की दूरी पर अवस्थित होने के कारण मरीजों के आवागमन में सुगम होने के साथ-साथ सम्पूर्ण भूखण्ड (सरकारी एवं रैयती) ग्रीन फील्ड है. प्रस्तावित भूखण्ड पर स्थापित एम्स पूर्वोत्तर बिहार में रहने वाले लोगों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. राज्य सरकार के द्वारा अतिरिक्त 309 करोड़ राशि मिट्टी भराई के लिए स्वीकृत किया जा चुका है तथा निविदा प्रक्रियाधीन है.'

अंत में तेजस्वी ने लिखा, 'जनहित एवं बिहार राज्य की आम जनता को सुदृढ़ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS). दरभंगा की स्थापना हेतु प्रस्तावित द्वितीय वैकल्पिक भूखण्ड के प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाना सर्वथा उपयुक्त होगा. इस संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लिये जाने से सम्पूर्ण पूर्वोत्तर बिहार के लोगों को उत्कृष्ट कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना संभव हो पायेगा. इसके लिए बिहार की जनता सदैव आभारी रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी पर तेजस्वी ने किया हमला
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
  • AIIMS के मामले में लिखा पत्र
  • कहा-'AIIMS के मामले में झूठ बोल रहे PM'

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi Tejashvi Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment