बिहार की राजनीति में सीएम की कुर्सी को लेकर तनातनी जारी है. आरजेडी के नेता लगातार तेजस्वी यादव को सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं तो जेडीयू के नेता 2025 का हवाला दे रहे हैं. इन सभी सियासी बयानों के बीच अब तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी है. तेजस्वी यादव ने सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर अपने मन की बात बता दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें कोई जल्दी नहीं है. महागठबंधन का पहला लक्ष्य 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कोई भी दिक्कत नहीं है. वे अपने स्वार्थ में सांप्रदायिक शक्तियों को आगे नहीं बढ़ने देगे. किसी को कोई कंफूजन नहीं होना चहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है.
नीतीश कुमार में काम करने की क्षमता
वहीं, जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सीएम बनाने के मामले में कोई धोखा तो नहीं हुआ? तो उन्होंने उल्टा मीडिया से सवाल पूछा कैसा धोखा ? उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान हो या केसी त्यागी का बयान हो, इसके कोई मायने नहीं है. काम करने की क्षमता नीतीश कुमार में है, जितना काम करेंगे, उतना अनुभव होगा.
जीतन राम मांझी के बयान का भी दिया जवाब
वहीं, जीतन राम मांझी के अपने बेटे को सीएम बनाने की मांग पर कहा कि इसमें क्या दिक्कत है. सभी लोग चाहते हैं कि उनका बेटा आगे बढ़े. हर पिता चाहता है कि उसका बेटा ऊपर जाए. साथ ही आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मखदुमपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ का अवलोकन किया और रोपवे का किया निरीक्षण किया. साथ ही साफ कहा कि 2024 के जून महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में यह इलाका बहुत ही अच्छा है. मेरा प्रयास होगा कि जो पर्यटक यहां आए रात्रि विश्राम करें और इस क्षेत्र का अवलोकन करें.
नीतीश कुमार सौंपेंगे सत्ता
आपको बता दें कि पिछले साल नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ा था और महागठबंधन से नाता जोड़ा था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का संकेत दिया था. सीएम कई बार ये संकेत भी दे चुके हैं कि आने वाले दिनों में वो तेजस्वी को बिहार की बागडोर सौंपकर खुद राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता बढ़ा सकते हैं.
तेजस्वी यादव की ताजपोशी तय है
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी तय है. नीतीश कुमार खुद तेजस्वी की ताजपोशी करेंगे. शीर्ष नेतृत्व ताजपोशी की तारीख तय करेगा. बजट सत्र के बाद बिहार की तस्वीर बदलेगी. तेजस्वी यादव युवाओं के ऑयकन हैं. हाल ही में RJD विधायक विजय मंडल ने दावा किया था कि कि 2025 अभी दूर है. हम कहते है कि होली के बाद ही बिहार कि उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद
HIGHLIGHTS
- सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर बोले तेजस्वी
- मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं-तेजस्वी
- नीतीश कुमार के नेतृत्व से मिल रहा अनुभव-तेजस्वी
Source : News State Bihar Jharkhand