एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश की हां में हां मिलाते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 समय से पहले हो सकता है. तेजस्वी ने भी आशंका जताई है कि इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव कराना केंद्र के हाथ में हैं. साथ ही तेजस्वी ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा कि वह विपक्षी दलों पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से फर्जी तरीके से कार्रवाई करवाने वाली है. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक 23 जून 2023 को होनेवाली है लेकिन उससे पहले ही विपक्षी दलों के नेताओं के यहां छापे पड़ सकते हैं.
सीएम नीतीश ने भी जताई है आशंका
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कभी भी लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. तय समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव तय समय सीमा से पहले भी हो सकते हैं. हालांकि, नीतीश कुमार ने ये दावा क्यों और किस आधार पर किया है इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में नहीं बल्कि 2023 में और समय से पहले हो सकता है.
विपक्षियों को एकजुट करने में जुटे हैं CM नीतीश
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इतना ही नहीं आगामी 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का जुटान होने वाला है. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव ने भी जताई समय से पहले चुनाव की आशंका
- लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की जताई आशंका
- 23 जून से पहले पड़ने वाले हैं छापे-तेजस्वी यादव
Source : News State Bihar Jharkhand