Bihar Politics : तेजस्वी की नाराजगी आनंद किशोर को पड़ी भारी, हटाया गया पद से
बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को अब उनके पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब अपनी पसंद से ट्रांसफर और पोस्टिंग कर रहे हैं.
बिहार सरकार के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को अब उनके पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब अपनी पसंद से ट्रांसफर और पोस्टिंग कर रहे हैं. जो पहले सीएम नीतीश कुमार के हाथ में था अब वो तेजस्वी के हाथ में चला गया है और ये पहली बार हुआ है कि उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को ही बदल दिया है. अब आनंद किशोर केवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में ही काम करेंगे.
आनंद किशोर को हटाया गया पद से
आपको बात दें कि आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल के एमडी के प्रभार से भी हटा दिया गया है. आनंद किशोर अब सिर्फ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में ही काम देखेंगे बाकी सारी पदों से उन्हें हटा दिया गया है और अब उनकी जगह अरुनीश चावला को नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ही ये विभाग देख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इसमें बड़ा बदलाव किया है.
अरुनीश चावला को सौंपी गई जिम्मेदारी
इस पद पर तैनात होने के बाद अरुनीश चावला अब योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद् के सचिव, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक के साथ साथ प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड का भी काम वहीं देखेंगे. वहीं, एक और बदलाव किया गया है. बिहार सरकार ने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के सचिव धर्मेन्द्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बना दिया है.
सूत्रों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आनंद किशोर से काफी नाराज चल रहे थे. आनंद किशोर के काम काज को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी और आनंद किशोर को यही नाराजगी भारी पड़ गई उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. हालांकि कहा जाता है कि आनंद किशोर सीएम नीतीश कुमार के प्रिय अधिकारियों में शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
आनंद किशोर को उनके पद से हटा दिया गया
केवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में ही करेंगे काम