Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब मामले में बोले तेजस्वी, कहा - ये सब होते रहता है कोई नई बात नहीं

लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कोई नई बात है क्या, ये सब तो पुरानी बात है होते ही रहेगा, ये ना पहला है और ना अंतिम है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
congress

Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके इसके लिए सरकार लगातार कई तरह के कार्यक्रम करने में लगा हुआ है. आज पर्यटन विभाग के मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न आवास से कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार रैली बोधगय , नालंदा के राजगीर होते हुए, रोहतास के पुतला भवानी तक जाएगी. वहीं, उन्होंने लैंड फॉर जॉब मामले में कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. ये सबकुछ तो होते रहता है. महिला आरक्षण बिल को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कहीं है. 

'बिहार का रहा है इतिहास'

इस कार रैली में 15 एसयूवी, कार में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार शामिल है. इसके अतिरिक्त कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल हुए है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में विसीबिल्टी काफी है, सब लोग प्रयास कर रहे है ताकि टूरिज्म के छेत्र में विकास हो सकें. बिहार का अपना खुद का इतिहास रहा है. ऐसी कई जगहें हैं जो देखने लायक है और इसके लिए हम सब की कोशिश है कि दुनिया के सामने रखे और विजिबल बनाए.

यह भी पढ़ें : Crime News: पूर्णियां में मिनी गण फैक्ट्री का खुलासा, अचानक छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

'आरक्षण को 33 नहीं 50 परसेंट कर दीजिए'

वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कोई नई बात है क्या, ये सब तो पुरानी बात है होते ही रहेगा, ये ना पहला है और ना अंतिम है. वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर तेजस्वी ने कहा ये कानून लागू कब होगा इसका जवाब किसी के पास है क्या, जो कानून लागू ही नहीं होगा उसका मतलब क्या है. हम तो चाहते है कि आरक्षण को 33 नहीं 50 परसेंट कर दीजिए. 

'ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है'

उन्होंने कहा कि कम से कम OBC महिलाए, अल्पसंख्यक महिलाए और जो अतिपिछड़ा महिलाए हैं. उनका भी पार्टिसिपेशन होना चाहिए. लालू जी ने तो भगवतिया देवी जो पत्थर तोड़ती है उनको राज्यसभा सदस्य बनाया है. मुन्नी रजक जो धोभी समाज से आती है. उनको एमएलसी बनाया है. उन्होंने कहा कि इसमें आरक्षण क्यों नहीं दिया गया. ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है अगर अधिकार नहीं दीजिएगा तो इट से ईट बजा देगा और अधिकार लेगा.

HIGHLIGHTS

  • बिहार का रहा है इतिहास - तेजस्वी यादव
  • आरक्षण को 33 नहीं 50 परसेंट कर दीजिए - तेजस्वी यादव
  • ओबीसी समाज लड़ाकू समाज है - तेजस्वी यादव

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Nitish Kumar CM Nitish Kumar Tejashwi yadav Bihar political news
Advertisment
Advertisment
Advertisment