भागलपुर में पुल गिरने के मामले पर तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पहली बार पुल का हिस्सा गिरा था. मैंने ही मामले को विधानसभा में उठाया था. पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही मुझे संदेह था. IIT रुड़की की रिपोर्ट आने पर नए सिरे से पुल बनेगा. हर हाल में पुल का निर्माण होगा. ये पुल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, एजेंसी से राशि वसूलेंगे और पुल का निर्माण होगा.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले में बीजेपी लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. इन बयानों का पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी क्या सवाल उठा रही है इससे कोई मतलब नहीं है. दोषियों पर सरकार सख्त एक्शन लेगी.
कंपनी से की जाएगी भरपाई
वहीं, तेजस्वी ने बताया कि पिछली बार जब पुल का हिस्सा गिरा था तब भी भरपाई सरकार ने नहीं की थी. इस बार भी भरवाई सरकार नहीं करेगी, निर्माण कर रही कंपनी से ही इसकी राशी वसुली जाएगी. आपको बता दें कि मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुल बना रही कंपनी एसपी सिंग्ला को शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है और 15 दिन के अंदर जवाब तलब किया है.
वित्त मंत्री का बयान
वहीं, भागलपुर में पुल टूटने की घटना पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है. सीएम ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. विजय चौधरी ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. वहीं, बीजेपी पर सवाल उठाते हुए विजय चौधरी ने कहा अगर इस घटना को लेकर यदि बीजेपी के पास कोई साक्ष्य है तो वह सरकार को दे ताकि सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें.
HIGHLIGHTS
- दोषियों पर होगी कार्रवाई - तेजस्वी
- कंपनी से की जाएगी भरपाई - तेजस्वी
- सरकार पूरे मामले की कर रही जांच - वित्त मंत्री
Source : News State Bihar Jharkhand