नीतीश कुमार के अमर्यादित बयान का उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समर्थन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान का कोई ग़लत मतलब निकालता है, तो ये ग़लत है. बता दें कि नीतीश कुमार ने सेक्स एजुकेशन के बारे में विधानसभा में बोलते हुए अमर्यादित टिप्पणी कर दी. जिस पर तेजस्वी ने कहा कि सेक्स एजुकेशन की पढ़ाई तो स्कूलों में भी होती है. साइंस और बायोलॉजी की पढ़ाई तो स्कूल में भी होती है. नीतीश कुमार के कहने का मतलब था कि आबादी को कैसे कंट्रोल किया जा सके. इस बयान को लोगों को ग़लत तरीक़े से नहीं लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'आरक्षण' को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पिछड़ा-विरोधी
फूट-फूट कर रोईं बीजेपी एमएलसी
वहीं नीतीश के बयान के बाद बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह फुट फुट कर रोईं. उन्होंने कहा कि आप सभी देख रहे हैं, दोनों सदन लाइव चलता है लेकिन कुछ ऐसे क्लिप होते हैं. मैं चाहूंगी कि इस तरह के क्लिपस देखने को ना मिले, जिससे महिला शर्मसार ना हो. आज इस तरह का बयान नीतीश जी ने सदन में दिया इससे में शर्मसार हो गई. मैं वह बयान नहीं सुन पाई और सदन से उठकर बाहर चली आई. कुछ और भी महिलाएं सदन में थी वो बैठी रही, पर मैं अपने आपको रोक नहीं पाई. कुछ महिलाएं बहनें थी जो अपने नेता को सुनना चाह रही थी. हमारे नेता भी बैठे थे, लेकिन मैं खुद को नहीं रोक पाई और मैं उनके प्रवचन को सुनने का साहस नहीं कर पाई, सदन से बाहर चली आई.
नीतीश ने देश की महिला का किया अपमान
मेरे आंखों में आंसू इसलिए है कि एक महिला होना आज उन्होंने बता दिया, उन्होंने बेज्जती कर दी सरेआम, जो विषय पर्दे के पीछे होता है, वह पूरी दुनिया जानती है. होता है वह सभी जानते हैं, आज के युवा यूट्यूब पर सब देखते हैं, उन्हें सेक्सुअल जानकारी पहले से है. किसको बता रहे हैं, किसको पढ़ा रहे हैं. इन्होंने पूरे बिहार और पूरे देश की महिला को सदन में बदनाम कर दिया. इनका इंटेंशन शुरू से खराब है. इनकी भाषा हमेशा से खराब रही है. संगत से इनकी क्वालिटी खराब हो गई है. डिप्टी सीएम के साथ रहकर उनकी क्वालिटी खराब हो चुकी है.
जानिए क्या बोल गए सीएम नीतीश?
'18.46 प्रतिशत पूरे राज्य में जो भी है, उसमें 18.46 प्रतिशत था. अब हमने जितना शुरू कराया है पढ़ाई का... अरे 4.3 था.. अरे सुनिए ना.... हम तो शुरू कराए.. अब घट रहा है. धीरे-धीरे हो जाएगा. यही को देखकर हमने तय करवाया. सब परिवार का हो जाएगा, वो जरूरी चीज है. अगर हमने कहा कि अगर लड़की पढ़ लेगी.. जब शादी होगा.. जो पुरुष है वह रोज रात में करता है.. लेकिन जब लड़की पढ़ लेती है तो वह तो रोज करेगा.. लेकिन लड़की कहती है कि बाहर निकालो अंदर नहीं घुसाओ.. '.
HIGHLIGHTS
- नीतीश के समर्थन में तेजस्वी
- नीतीश के बयान के बाद रो पड़ी बीजेपी एमएलसी
- विधानसभा में नीतीश ने दिया अमर्यादित बयान
Source : News State Bihar Jharkhand