देश का नाम बदलने को लेकर सियासी घमासान मच गया है. कयास लगाया जा रहा है कि देश का नाम आधिकारिक रूप से भारत कर दिया जाएगा. वहीं, जी-20 समिट से पहले इस पर हंगामा शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार जहां इसके पक्ष में है तो वहीं विपक्षी पार्टियां खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. विपक्ष केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि INDIA गठबंधन की वजह से देश का नाम अचानक से बदला जा रहा है. दरअसल, जी-20 बैठक को लेकर राष्ट्रपति भवन की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया, जिसमें द प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. वहीं, इसे लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बनने से भाजपा घबरा गई है.
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर किया हमला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कहां-कहां नाम बदलेगी. इसी के साथ कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, इनको बैचेनी है. जी-20 के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. यह भाजपा की संविधान के प्रति सोच को दिखाता है. जबकि संविधान की प्रस्तावना में इसका उल्लेख है कि इंडिया अर्थात भारत. वहीं, आज भाजपा प्रस्तावना बदलने पर उतारू है.
RJD से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा है कि लगता है केंद्र सरकार हमसे डर गई है. इस वजह से ये लोग इंडिया का नाम न लेकर भारत का ज़िक्र कर रहे हैं, लेकिन ये लोग जान लें कि इनकी सत्ता छीन ली जाएगी और हमारे इंडिया गठबंधन का टैग लाइन है जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया और ये लोग डर गए हैं इस वजह से इस तरीके का नाम लिख रहे.
बीजेपी ने किया पलटवार
एक तरफ बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी पलटवार करने से नहीं चूक रही है. बीजेपी का कहना है कि अब विपक्ष को भारत शब्द बोलने में शर्म महसूस हो रहा है. बीजेपी ने साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया के नाम पर ये लोग ईस्ट इंडिया कंपनी के गुलाम हैं.
HIGHLIGHTS
- प्रेसिडेंट ऑफ भारत को लेकर हंगामा
- तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर किया हमला
- बीजेपी ने विपक्ष पर किया पलटवार
Source : News State Bihar Jharkhand