Advertisment

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- कोई भी CM को गंभीरता से नहीं ले रहा

20 फरवरी को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रविवार को मीडिया से खुलकर बात की और कहा कि एक महीने में नई सरकार में कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
NITISH AND TEJASHWI PIC

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

20 फरवरी को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर से जनविश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं. वहीं, रविवार को तेजस्वी ने मीडिया से खुलकर बात की और कहा कि एक महीने में नई सरकार में कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. इसके पीछे की वजह क्या है? इसका सीएम को जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी की बातों में सहमति जताते हुए कहा कि मांझी ने सही कहा कि अगर उनके चार विधायक नहीं होते तो सरकार चली जाती. इसके साथ ही मांझी जी के सवाल पर यह भी कहा कि कैकेयी कौन हैं? लेकिन हम तो कह रहे हैं कि मंथरा भी है इसमें. समय आने पर इसका भी हम लोग खुलासा करेंगे. 

यह भी पढ़ें- बिहार में परिवारवाद की राजनीति को लेकर गरमाई सियासत, RJD ने किया बड़ा खुलासा!

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

वहीं, तेजस्वी यादव ने विधानसभा में बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को लेकर हुए हंगामे पर कहा कि विपक्ष के विरोध के बाद भी राज्य सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया. एक भी अधिकारी सीएम की बात नहीं सुन रहा है और इससे पता चल रहा है कि कोई भी सीएम को गंभीरता से नहीं ले रहा है. बता दें कि विपक्ष ने विधानसभा में केके पाठक के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया और जल्द से जल्द शिक्षकों की समय बदलने को लेकर सरकार को घेरा. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आश्वासन दिया था कि वह तुरंत शिक्षकों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश देंगे. नीतीश कुमार के कहने के बाद भी केके पाठक ने अब तक शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग नहीं बदली है.

बिहार की जनता नीतीश कुमार से थक चुकी है

बिहार की जनता और पार्टी के नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से थक चुके हैं. वहीं, सीएम का विजन भी खत्म हो चुका है और पहले उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा फिर हमारे पास आए, उसके बाद फिर बीजेपी के पास चले गए और फिर हमारे पास आए. अब हमको छोड़कर फिर से बीजेपी के पास चले गए. आपको बता दें कि जब तेजस्वी से यह पूछा गया कि जेडीयू का कहना है कि राज्यहित में कई बार ऐसा निर्णय लेना पड़ता है तो लेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि इससे हित हो रहा है या अहित? इस तरह का बयान दे रहे हैं और इसके मायने तो जानिए. इस तरह से तो हर दिन पलटते रहेंगे. सुबह कुछ आदेश जारी करेंगे और शाम को कुछ और आदेश देंगे. एक भी अधिकारी तो उनकी बात मान ले. 

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला
  • कहा- कोई भी सीएम को गंभीरता से नहीं ले रहा
  • एक अधिकारी भी उनकी बात नहीं मान रहे

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Tejashwi yadav Jitan Ram Manjhi KK Pathak केके पाठक नीतीश कुमार bihar latest news तेजस्वी यादव बिहार समाचार जीतन राम मांझी
Advertisment
Advertisment
Advertisment