Advertisment

तेजस्वी ने यूट्यूबर्स को बुलाया बिहार, कहा- आकर बनाए Reels

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से और यूट्यूबर्स से यह आग्रह किया कि यहां के पर्यटक स्थल पर आए और रील बनाए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav

तेजस्वी ने यूट्यूबर्स को बुलाया बिहार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से और यूट्यूबर्स से यह आग्रह किया कि यहां के पर्यटक स्थल पर आए और रील बनाए. रील बनाकर पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर डालें और इनाम पाए. जहां एक तरफ यूट्यूबर को तेजस्वी यादव बिहार बुला रहे हैं. वहीं, बिहार में रोजगार के नाम पर एक भी उद्योगपति नहीं पहुंच रहे. अपराध का ग्राफ प्रदेश में बढ़ता जा रहा है और तेजस्वी यूट्यूबर को रील बनाने के लिए बिहार में आमंत्रित कर रहे हैं. वहीं, राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के बातों को समर्थन देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पर्यटन मंत्री भी हैं.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के हवाई सर्वेक्षण पर उठा सवाल, बीजेपी ने कहा - केवल पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं

तेजस्वी ने यूट्यूबर्स से की खास अपील

पर्यटन को किस तरीके से बढ़ावा दिया जाए, उसको लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. इस काम का ही यह नतीजा है कि वह यूट्यूबर्स को भी बुला रहे हैं. ताकि पर्यटन स्थलों का और नाम हो. वहीं बात रही उद्योगपति के बिहार आने को लेकर, तो इसको लेकर भी लगातार हमारे नेता प्रयास कर रहे हैं. जो क्राइम की बात आप कर रहे हैं, क्राइम हर जगह हो रहा है. क्राइम को किस तरीके से रोका जाए, उसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

बिहार के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जिस तरीके से महागठबंधन की सरकार बने हुए एक वर्ष हुए हैं. बिहार में काफी तेजी से हर क्षेत्र में विकास हुआ. पर्यटन को बढ़ावा देने के पीछे का कारण यह है कि बिहार में पर्यटकों की संख्या कम हो गई है. ऐसे में जब नई-नई योजनाओं के अंतर्गत पर्यटन स्थल बेहतर किया जाएगा. लोग बिहार घूमने आएंगे तो राज्य का आर्थिक रूप से विकास होगा और बिहार मजबूत होगा. यही कारण है कि हमारे नेताओं ने ये योजना चलाई है.

HIGHLIGHTS

  • यूट्यबर्स से तेजस्वी की खास अपील
  • बिहार आकर बनाए रील्स
  • बिहार के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Tejashwi Yadav News bihar latest news Bihar tourist place
Advertisment
Advertisment