Land for Jobs case: 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर निकले तेजस्वी, अब तक पूछे गए ये सवाल

करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर से बाहर निकल गए. तेजस्वी यादव के बाहर निकलते ही समर्थकों ने नारे लगाए. बता दें जबतक ईडी की टीम तेजस्वी से पूछताछ कर रही थी.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
tejashwi yadav

ED ऑफिस से बाहर निकलते तेजस्वी यादव( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

land for job scam : लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की. 12 अफसरों की टीम उनसे सवाल-जवाब की. तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे. सूत्रों की माने तो पूछताछ के लिए अफसरों ने 60 सवालों की लिस्ट तैयार की थी. करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर से बाहर निकल गए. तेजस्वी यादव के बाहर निकलते ही समर्थकों ने नारे लगाए. बता दें जबतक ईडी की टीम तेजस्वी से पूछताछ कर रही थी. राजद समर्थक और तेजस्वी यादव के लोग दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते रहे. इससे पहले सोमवार को राजद प्रमुख लालू यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी. ईडी की पूछताछ के दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी ईडी कार्यालय के बाहर बैठी रहीं. दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े अधिकांश सवाल शामिल हैं.

तेजस्वी यादव से पूछे गए ये सवाल

इस बंगले को कैसे और किससे खरीदा गया था इसे खरीदने के लिए पैसे कहां से लाया गया .

इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 160 करोड़ रुपए से अधिक है .

पटना से दिल्ली जाने पर आप इसी बंगला में ठहरते हैं बावजूद इसके बारे में पूरी जानकारी कैसे नहीं है. 

मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है और इससे आपका कितना और क्या सरोकार है.

इन दोनों कंपनियों के नाम से जिनती जमीनें ट्रांसफर की गई उसके बारे में आपका क्या कहना है  .

तेजस्वी यादव से पूछा गया कि वर्तमान में उनके आय का साधन क्या है महीने की आमदनी कितनी है.

जब वे नाबालिग थे निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए.

यह कंपनी क्या काम करती है इसका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए के आसपास है तो इसका कार्यालय दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में कैसे स्थित है.

इनमें कई जमीनों को उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी ऐसा क्यों किया गया था.

जमीने कंपनी के नाम पर क्यों लिखवाई गई थी जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई उसके बारे में वे क्या जानते हैं .

कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी उनके नाम क्या हैं .

इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी कई सवाल किए गए.

अधिकांश सवालों के जवाब देते वक़्त तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की कुछ के जवाब घूमा फिरा कर दिए.

पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान उन्हें नाश्ता चाय कॉफी और दोपहर का खाना पूछा गया मगर तेजस्वी सिर्फ चाय लिए और अपने घर से आये खाना खाए .

बीच में आराम करने या रिलैक्स होने का भी ऑफर ED की टीम ने तेजस्वी को किया लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.        

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Enforcement Directorate summons Land For Job scam land for job scam in bihar enforcement directorate on lalu yadav tejashwi yadav Land for Jobs case Tejashwi Yadav ed ed vs lalu family. ed vs lalu yadav Land for Jobs case lalu yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment