कोरोना काल के दौर में मुसीबतों की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर बिहार में जमकर सियासत जारी है. राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप जड़ने में लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती तो धिक्कार है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मजदूर भाईयों ने 35 दिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया, जहां थे भूखे-प्यासे वहीं रहे, लेकिन किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली. जब उन्होंने वापसी की मांग की तो इन्होंने हाथ खड़े कर दिए.
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव के करीबी और RJD के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, नीतीश से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने कहा, 'अपने राज्य के नागरिकों को कोई सरकार ऐसे कैसे अस्वीकार कर सकती है? क्या गरीब मजदूर भाईयों की इस दशा की जिम्मेवार डबल इंजन सरकार नहीं है? उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के पास 12000 से अधिक रेलगाड़ियां हैं और रेलवे की प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक लोगों को लाने-ले जाने की क्षमता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार सभी नियमों का पालन करते हुए क्यों नहीं युद्धस्तर पर उस सेवा का उपयोग करती?'
उन्होंने कहा कि भारत मां के प्यारे श्रमिकों को सरकार द्वारा दोयम दर्जे का नागरिक क्यों समझा जा रहा है? तेजस्वी ने कहा, 'क्या ऐसी दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का जिम्मेवार सरकार नहीं है? दुर्घटना में मारे गए श्रमिको के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.'
यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 47 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के औरैया हादसे और मजदूरों की लगातार हो रही मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर करते हुए बिहार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस हादसे से हम भी बेहद मर्माहत हैं, लेकिन अप्रवासी मजदूरों के प्रति जिस तरह से यह नीतीश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है, वो मजदूरों के लिए बेहद खतरनाक है. तेजस्वी का आरोप है कि अब तक हादसे के अलावा भूख से भी कई मजदूरों के मरने की खबर आई है और सरकार केवल दावे पर दावे कर रही है.
यह वीडियो देखें: