रविवार को तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिर दिन था. इस दौरान सभी नेता चुनावी प्रचार में जुटे हुए दिखें. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने झंझारपुर लोकसभा सीट में रैली को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में माहौल एकदम फिट है. चुनाव हमारे पक्ष में है और बीजेपी का सफाया होने वाला है. हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर उनके बीच जा रहे हैं. आगे तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दा रोजगार है. अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. वहीं, इस बार महिलाएं महागठबंधन को वोट दे रही हैं. मोदी सरकार 1400 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है तो वहीं अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हम लोग 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. साथ ही गरीब महिलाओं को साल में 1 लाख रुपये देंगे. जिसे लेकर महिलाओं में उत्साह है.
यह भी पढ़ें- 7 मई को बिहार में तीसरे चरण का मतदान, इन नेताओं के बीच होगा मुकाबला
'पीएम मोदी बुजुर्ग होकर भी काम और ज्ञान की बात नहीं करते'
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने दरभंगा में रैली के दौरान तेजस्वी यादव के लिए शहजादा शब्द का इस्तेमाल किया था. पीएम मोदी ने शहजादा कहते हुए कहा था कि वो पूरे बिहार को अपनी जागीर समझते हैं. वहीं, पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें परिजादा बताया और कहा कि पीएम बुजुर्ग है, कुछ भी कह दें. इसके साथ ही तंज कसते हुए कहा कि हम तो जानते हैं कि बुजुर्ग लोग काम और ज्ञान की बात करते हैं, लेकिन पीएम मोदी बुजुर्ग होकर भी काम और ज्ञान की बात नहीं करते हैं.
पहले अनंत सिंह बीजेपी की नजर में गुंडा थे
रविवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल मिला है. अनंत सिंह पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर 15 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. जिसे लेकर तेजस्वी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले हम लोग के साथ थे तो बीजेपी की नजर में गुंडा थे. अब चुनाव के समय में बाहर आ गए हैं. बीजेपी ने पैरोल पर अनंत सिंह को बाहर निकाला है तो अब उनकी नजर में वे संत हो गए हैं. बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. 7 मई को तीसरे चरण का मतदान पांच लोकसभा सीटों पर होना है. जिसमें सुपौल, खगड़िया, अररिया, मधेपुरा और झंझारपुर शामिल है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
- कहा- बुजुर्ग होकर भी काम और ज्ञान की बात नहीं करते
- पहले अनंत सिंह बीजेपी की नजर में गुंडा थे
Source : News State Bihar Jharkhand