Mother's Day: 14 मई को पूरा देश मदर्स डे मना रहा है. यह एक ऐसा दिन है जिस दिन सालों हमारे लिए सोचने वाली मां को बच्चे स्पेशल फील करवाते हैं. कुछ गिफ्ट्स देकर तो अन्य तरीके से बच्चे मां का यह दिन सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, इस दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अपनी मां व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खो खास तोहफा देने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अपनी मां को तोहफे में पूर्णिया के हाउस ऑफ मैथिली की खास साड़ी गिफ्ट करने वाले हैं. साड़ी की खास बात यह है कि इस पर तेजस्वी की बचपन की तस्वीर उतारी गई है. वहीं, इस खास साड़ी को तोहफे में देने को लेकर ना सिर्फ तेजस्वी यादव बल्कि हाउस ऑफ मैथिली के आर्टिस्ट भी काफी उत्साहित हैं.
साड़ी पर तेजस्वी की मां के साथ उतारी गई बचपन की तस्वीर
हाउस ऑफ मैथिली के यंग आर्टिस्ट बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव को भी यह खास गिफ्ट देने वाले हैं. ये खास गिफ्ट हैंडलूम से बनी फोटो फ्रेम पर बनी वह खास स्कैच है, जिसमें मां के साथ तेजस्वी खड़े दिख रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटे तेजस्वी यादव को गले से लगाकर दुलार करती नजर आ रही हैं. जाहिर तौर पर ये सारी तेजस्वी के बचपन की यादों को ताजा कर देंगी. 14 मई यानी मदर्स डे पर पूर्णिया से ये खास गिफ्ट डिप्टा सीएम को भेजा जा रहा है, जो इस तोहफे को और भी स्पेशल बना रहा है.
हाउस ऑफ मैथिली खास तोहफे को लेकर उत्साहित
डिप्टी सीएम तेजस्वी और मंत्री तेजप्रताप की ओर से भेंट की जाने वाली इस हैंडलम कॉटन साड़ी की डिजाइनर मोनिका टोप्पो, हर्ष मेहता के देखरेख में नुपुर कुमारी, मीरा भगत, आर्या मिश्रा ने बेहतरीन आर्टवर्क का नमूना पेश करते हुए साड़ी पर ये खूबसूरत आर्ट वर्क किया है. हाउस ऑफ मैथिली के मनीष रंजन और शुभाशीष ने कहा कि मदर्स डे के लिए इन स्पेशल साड़ियों के कांसेप्ट को खुद हाउस ऑफ मैथिली के डायरेक्टर मनीष रंजन ने डिजाइनिंग टीम के साथ मिल कर डेवलप किया है.
HIGHLIGHTS
- 'मदर्स डे' पर तेजस्वी यादव का मां को खास तोहफा
- राबड़ी देवी को साड़ी गिफ्ट करने वाले हैं तेजस्वी
- जानिए क्या है साड़ी की खासियत
Source : News State Bihar Jharkhand