Advertisment

भरे मंच पर तेजस्वी ने उठा लिया अपना कुर्ता, फिर कहा देखिए.....

जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी अचानक से अपने कुर्सी से उठ खड़े हुए और अपना कुर्ता उठा लिया. दरअसल, जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी के स्पाइनल सेग्मेंट में दर्द है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi smiling pic

भरे मंच पर तेजस्वी ने उठा लिया अपना कुर्ता( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बुधवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के लिए जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. बिहार से लेकर झारखंड हर जगह तेजस्वी चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. बीते दिन उन्होंने पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले में भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे और उन्हें झूठा बताया. वहीं, जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी अचानक से अपने कुर्सी से उठ खड़े हुए और अपना कुर्ता उठा लिया. दरअसल, जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी के स्पाइनल सेग्मेंट में दर्द है. असहनीय दर्द को देखते हुए इसे दिखाने के लिए तेजस्वी डॉक्टर के पास भी पहुंचे. वहीं, दर्द के बाद भी तेजस्वी दवाईयां और इंजेक्शन के सहारे चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा को गिरिराज सिंह ने बताया राहुल गांधी का 'गुरु', जानिए पूरा मामला

भरे जनसभा में तेजस्वी ने उठा लिया अपना कुर्ता

तेजस्वी इन दिनों जहां भी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, वो कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को तेजस्वी जहानाबाद में चुनावी प्रचार के दौरान मंच पर कुर्सी पर बैठे-बैठे ही अचानक से खड़े हो गए. राज्यसभा सांसद संजय यादव और एमएलसी रिंकू यादव के कंधे के सहारे तेजस्वी पहले खड़े हुए और फिर अचानक से अपना कुर्ता उठाते हुए सभा में शामिल लोगों को मंच से ही अपने कमर में लगे बेल्ट को दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के बीच इस हाल में भी आए हैं. चलने-फिरने से मना किया, खड़ा होने से मना किया लेकिन तेजस्वी नौजवानों की लड़ाई लड़ रहा है. जब तक बेरोजगारी से आजादी नहीं दिलाएगा, जब तक अपने नौजवान को नौकरी नहीं दिलाएगा तब तक तेजस्वी शांत नहीं बैठेगा.

स्पाइनल सेग्मेंट की दर्द से जूझ रहे तेजस्वी

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी की तबीयत अररिया में चुनावी प्रचार के दौरान बिगड़ी थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. देश के साथ-साथ बिहार में तीन चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं, चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. 13 मई को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें उजियारपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • भरे जनसभा में तेजस्वी ने उठा लिया अपना कुर्ता
  • कहा- इस हाल में भी आए हैं
  • स्पाइनल सेग्मेंट की दर्द से जूझ रहे तेजस्वी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Tejashwi yadav Tejashwi Yadav MRI Tejashwi Yadav Waist Pain Tejashwi Yadav Health तेजस्वी यादव बिहार समाचार Tejashwi Yadav health update tejashwi yadav put off his kurta
Advertisment
Advertisment
Advertisment