अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव, Twitter पर लिखा- हमें मिलकर देश बचाना है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. मुलाकात की तस्वीर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav arvind kejriwal

तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. मुलाकात की तस्वीर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की. ट्वीट में तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के भी कुछ अंश साझा किए हैं. उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को मिलकर उनसे देश को बचाना है. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को क्वोट रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मुझे आज अपने आवास पर तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए खुशी हुई. यह बहुत ही उपयोगी बैठक थी. देश को प्रभावित करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.''

पिता से मिलने दिल्ली आए तेजस्वी

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर वापस दिल्ली लौटे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता के साथ मुलाकात की कई तस्वीरें भी ट्वीट की थी. जिसके बाद आज तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. हालांकि इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने भी की थी मुलाकात

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के बाद तेजस्वी यादव भी अब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट  करने में लगे हुए हैं. पिछले साल सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, सीपीएम महासचिव सीताराम यचुरी, सीपीआई के महासचिव डी राजा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला, अरविंद केजरीवाल और शरद यादव से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार पीएम हो सकते हैं. इसी को लेकर आरजेडी और जेडीयू मंथन कर रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार कह चुके हैं कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. 

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर इस केंद्रीय मंत्री की हत्या की थी साजिश, एक युवक हुआ गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव
  • डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • डिप्टी सीएम ने लिखा कि हमें मिलकर देश बचाना है

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Tejashwi yadav arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment