बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया. छठ व्रती ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. जिसके बाद पारण किया और 36 घंटे का व्रत खत्म हो गया. इससे पहले आधी रात में ही व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंच गए थे. वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पटना के दीघा घाट पहुंचे थे. जहां उन्होंने अर्घ्य दिया. साथ ही राज्य के खुशहाली की कामना की.
तेजस्वी यादव ने सभी लोगों को छठ की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि 2 साल बाद बड़ी धूमधाम से ये पर्व मनाया गया. राबड़ी देवी को लेकर उन्होंने कहा की साल 1977 से 2017 तक मां ने छठ पर्व मनाई लेकिन आप जानते ही हैं लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होनी है. जिस कारण कुछ सालों से हमारे यहां नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि, कल शाम में भी तेजस्वी यादव पटना के मीनार घाट पर पहुंचे थे. जहां तेजस्वी यादव ने छठव्रतियों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था. देश व प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी थी.
दूसरी तरफ, छठ घाटों पर तड़के ही श्रद्धालु जुटने लगे. इसके चलते पूरी रात छठ घाट रोशनी से नहाए नजर आई. छठ पूजा के लिए आकर्षक ढंग से सजाए गए घाटों की आभा गुजरते वक्त के साथ बढ़ती गई. भोर होते-होते घाटों पर भीड़ काफी बढ़ गई. ऐसे में श्रद्धालु एक-दूसरे के मददगार बने. अर्घ्य के समय लोग एक-दूसरे की मदद कर उन्हें व्रती माताओं के पास अर्घ्य दिलाने के लिए भेजने में सहयोग करते नजर आए.
Source : News State Bihar Jharkhand