Assembly Election Result 2023: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ''यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन जीत रहा है, दोपहर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी.'' साथ ही आगे उन्होंने ये भी कहा कि, शुरुआती रुझानों की बात करें तो उनके मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है. इसलिए मुझे लगता है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन जीत रहा है, तस्वीर ऐसी होगी, दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी.''
यह भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर मांझी करेंगे - नीतीश कुमार स्वाहा...नीतीश कुमार स्वाहा!
चिराग पासवान का बड़ा बयान - एक अकेला सबपर भारी
आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''एक अकेला सब पर भारी पड़ रहा है.'' उन्होंने इस पोस्ट में खुद की प्रधानमंत्री के साथ गले लगने वाली तस्वीर भी लगाई है.
मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में @BJP4India की ऐतिहासिक जीत पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी , गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी एवं तीनों राज्य के देवतुल्य मतदाताओं को हार्दिक बधाई एवं… pic.twitter.com/5j8ddVNacy
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 3, 2023
चुनाव परिणाम पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी- 'लोकसभा चुनाव में 40 सीट जीतेंगे'
वहीं आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, ''इस चुनाव परिणाम से साफ हो गया कि हमलोग बिहार के लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 सीट जीतने वाले हैं.''
जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…
भाई @narendramodi जी का जलवा है…
भारत को बड़ी जीत की बधाई…
हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…
“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023
विजय कुमार सिन्हा ने कहा - पीएम मोदी का जलवा बरकरार
इसके साथ ही आपको बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी का जलवा बरकरार है.
वीडियो । विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बीजेपी नेता @VijayKrSinhaBih ने कहा, ‘‘पीएम मोदी का जो संकल्प है, युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों का उत्थान आज देश की जनता ने उसपर मोहर लगा दिया है। तीन राज्यों में साफ झलक रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू और जलवा बरकरार है। जिन लोगों ने… pic.twitter.com/uouOgjiQvB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
HIGHLIGHTS
- चुनाव परिणाम पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
- चिराग पासवान बोले- 'एक अकेला सब पर भारी'
- विजय कुमार सिन्हा ने कहा - पीएम मोदी का जलवा बरकरार
Source : News State Bihar Jharkhand