बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी भूल गए हैं कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. यहां सरकार के खिलाफ कोई बोले नहीं. अगर सरकार में गड़बड़ी हो रही है तो लोग क्यों नहीं बोले.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि समाजवादी नेता को आचोलना (Criticism) से क्यों डर है. आखिर नीतीश कुमार को इतना डर क्यों है, खौफ क्यों है. ये तो मखौल उड़ा रहे हैं. इन्हें इस प्रस्ताव को वापस लेना चाहिए. ये नीतीश कुमार के इशारे पर ही हुआ है. मुख्यमंत्री को समझना होगा कि किसी की मुंह पर ताला नहीं लगा सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा काम करते रहेंगे तो नीतीश कुमार विलुप्त हो जाएंगे, इतिहास में नहीं मिलेंगे. हम आज भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है. पुलिस बिहार में शराब बिक़वाती है. हिम्मत तो गिरफ्तार कर लें.
Source : News Nation Bureau