बिहार में दो दिन से जारी सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज विराम लगने के आसार हैं. बिहार की राजधानी पटना में एक तरफ बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के घर पर विधानमंडल की बैठक चल रही है. बैठक में सभी विधायकों के फोन बाहर रखा लिए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने शाम 4 बजे बैठक बुलाई है. इधर दिल्ली में बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व भी बिहार के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा रामविलास की पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने मुलाकात की. इसके अलावा आज नीतीश कुमार बक्सर दौरे पर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनकी आगवानी की. चौबे ने कहा कि बिहार में वही होगा जो राम चाहेंगे.
लालू से नीतीश ने बात करने से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार बक्सर दौरा कर सीधे पटना लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तक नीतीश कुमार को बीजेपी का समर्थन मिल सकता है. बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीएम आवास पहुंचे हैं. जेडीयू के बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे हैं, जिनमें ललन सिंह भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के बदले तेवर के बाद लालू यादव ने नीतीश को फोन भी मिलाया, लेकिन नीतीश कुमार ने लालू यादव से बात करने से इनकार कर दिया.
#WATCH | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan meets Union Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda, at the Union Home Minister's residence in Delhi#BiharPolitics pic.twitter.com/KoHlDupd12
— ANI (@ANI) January 27, 2024
मांझी से मिले सम्राट चौधरी
वहीं, दिल्ली से पटना लौटे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जीतनराम मांझी से मुलाकात की. बिहार में जारी सियासी हलचल को लेकर दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. बिहार में मांझी खेवनहार बन सकते हैं. सरकार को जरूरत पड़ने पर फ्लोर टेस्ट में मांझी बीजेपी और नीतीश को समर्थन कर सकते हैं. जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है.
Source : News Nation Bureau