Advertisment

एग्जिट पोल पर तेजस्वी का बयान- यूपी समेत 5 राज्यों में बीजेपी का सफाया तय

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना जनता ने रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है। हमने लोगों में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा वो साफ संदेश था कि योगी जी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश जी आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में BJP की विदाई तय है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना जनता ने रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है। हमने लोगों में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा वो साफ संदेश था कि योगी जी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश जी आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में BJP की विदाई तय है. और वहीं नहीं हमें लगता है कि गोवा, उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कही भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है. लोगों को आखिरी काउंटिंग पर भी नजर रखने की जरूरत है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात चरणों के मतदान के बाद लोगों को अब 10 मार्च का इंतजार है, जिस दिन मतों की गिनती होगी. इस चुनाव परिणाम पर बिहार की नजर भी है. बिहार के सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो घटक दल जनता दल (युनाइटेड) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी यूपी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी चुनाव में भाजपा की जीत और हार, दोनों परिस्थितियों में यहां की सियासत प्रभावित होगी.

वैसे, सातवें चरण के मतदान बाद विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा एक्जिट पोल भाजपा को बहुमत मिलते दिखाया है, जिससे बिहार भाजपा में उत्साह है जबकि राजग के अन्य घटक दलों में भी हलचल है. यूपी चुनाव में राजग के घटक दल जदयू स्वयं भी 26 सीटों पर मैदान में प्रत्याशी उतारी है जबकि बिहार में मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर भाजपा के गणित बिगाड़ने के लिए पूरा जोर लगाती दिखी. ऐसे में भाजपा की जीत का असर बिहार राजग में भी दिखना तय माना जा रहा है. इस संबंध में हालांकि कोई भाजपा नेता फिलहाल खुलकर नहीं बोल रहा, लेकिन इशारों ही इशारों में आने वाली सियासत के संकेत जरूर दे रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

RJD leader Tejashwi Yadav Tejashwi Yadav RJD
Advertisment
Advertisment
Advertisment