13 मई को चौथे चरण का मतदान देश के साथ ही बिहार में भी हुआ. वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान हुए बवाल को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में जो कुछ भी हुआ है, उसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है. इस पर अब इलेक्शन कमीशन संज्ञान लेगी और गंभीरता से कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कई पुलिस अधिकारी की तरफ से भी इस तरह का काम किया जा रहा है. हमारे मुंगेर के छात्र नेता को भी पीटा गया है, जिसका इलाज चल रहा है. आगे तेजस्वी ने कहा कि आप यह समझ सकते हैं कि लोगों को क्यों पैरोल दिया जा गया. उन्हें इसी काम के लिए पैरोल दिया गया था.
मुंगेर सीट पर हुए बवाल को लेकर तेजस्वी ने दायर की शिकायत
बिना नाम लिए हुए तेजस्वी ने अनंत सिंह के पैरोल को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि जो जंगलराज चलाते हैं, जंगलराज आज भी कायम करना चाहते हैं. इस तरह से उनका चेहरा उजागर हो गया. यही जंगलराज है कि वोटरों को वोट नहीं देने दो, प्रत्याशी की गाड़ी को तोड़ों. आगे तेजस्वी ने कहा कि वे लोग हार चुके हैं और अगले 5 साल उनको बाहर बैठना पड़ेगा, वह पूरी तरह से हार चुके हैं. जिसे लेकर कई राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी ने तेजस्वी पर किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा लालू यादव स्वास्थ्य कारणों की वजह से बेल पर हैं और रोज देश व बिहार में जहल बोल रहे हैं. देश और समाज को बांटने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव धर्म और जाति के नाम पर सबसे पहले अपने पिता को सलाह दें. बता दें कि 20 मई को देश के साथ ही बिहार में पांचवें चरण का मतदान होना है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
- मुंगेर में वोटिंग के दौरान हुई झड़प
- कहा- इसी काम के लिए पैरोल दिया गया
Source : News State Bihar Jharkhand