Advertisment

बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार पड़ी सुस्त, विपक्ष ने साधा निशाना

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढने के बाद भले ही राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया गया हो, लेकिन कोरोना की जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि लगातार जांच तेज करने की बात कर रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
tejasvi yadav

बिहार में कोरोना जांच की रफ्तार पड़ी सुस्त, विपक्ष ने साधा निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढने के बाद भले ही राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया गया हो, लेकिन कोरोना की जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि लगातार जांच तेज करने की बात कर रहे हैं. इधर, विपक्ष भी अब इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर गौर करें तो 25 अप्रैल के बाद चार मई तक सिर्फ तीन दिन जांच का आंकडा एक लाख के पार गया है. 25 अप्रैल को जहां राज्यभर में 1 लाख 491 लोगों की कोरोना जांच की गई थी वहीं 26 अप्रैल को मात्र 80,461 नमूनों की ही जांच हुई थी.

इसके बाद हालांकि 27 और 28 अप्रैल को जांच की रफ्तार बढ़ी और एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. उसके बाद मंगलवार तक किसी दिन भी यह आंकड़ा एक लाख को भी छू नहीं सका है. विभाग के आंकडों के मुताबिक, 29 अप्रैल को 97,972 नमूनों की जांच हो सकी थी तो 30 अप्रैल को 98,169 लोगों के नमूनों की जांच हुई. इसी तरह 1 मई को 95,686 नमूनों की जांच हुई जबकि 2 मई को 89 हजार से ज्यादा जांच की गई. 3 मई को मात्र 72,658 लोगों की ही जांच हो सकी थी.

मंगलवार को राज्य में 94 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई थी. इधर, सूत्रों का कहना है कि कई जगहों पर एंटीजन किट नहीं होने के कारण जांच की रफ्तार कम हुई है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच की गति धीमी होने पर सरकार को घेरा है. 

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को अभी आबादी और संक्रमण दर के हिसाब से न्यूनतम 4 लाख जांच प्रतिदिन करने चाहिए लेकिन नीतीश कुमार इसको दिन-प्रतिदिन घटाते जा रहे है. उन्होंने कहा, 'हर जिले में आरटीपीसीआर जांच नाममात्र की हो रही है जबकि कोविड का यही जांच गोल्ड स्टैंडर्ड है. जांच घटाने के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से ऊपर है.'

उन्होंने आगे कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी और उनके मातहत अधिकारियों को पॉजिटिव रिपोर्ट कम से कम 4-5 दिन विलंबित करने का निर्देश दिया है, जिससे संक्रमितों की संख्या कम दिखाया जा सके. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है बिहार में आंकड़ो से 10 गुना अधिक संक्रमण और मौतें हो रही है.'

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar Tejashwi yadav covid case in bihar Corona case in Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment