मेवालाल को 'हिट विकेट' करा, तेजस्वी का नीतीश के दूसरे मंत्री पर 'बाउंसर'

तेजस्वी यादव ने इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था और दावा किया कि उनकी नई सरकार के 14 मंत्रियों में से आठ पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव अपने ट्वीट से नीतीश कुमार पर फेंक रहे बाउंसर.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

पहली ही 'बॉल' पर शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी को 'हिट विकेट' कराने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव न सिर्फ उत्साह में हैं, बल्कि उनके हौसले भी और बुलंद हो गए हैं. अब उन्होंने प्रदेश में जनता दल युनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से अशोक चौधरी और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है, 'साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीशजी के मुकुट मणि, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है, सीबीआईई जांच कर रही है, कोर्ट में केस है. इनकी निष्कपटता देखिए, कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार नॉट ए बिग डील.'

publive-image

यह भी पढ़ेंः लव जिहाद पर गिरिराज सिंह के बयान से गरमाई सियासत, BJP-JDU में मतभेद

पत्नी के करप्शन पर मंत्रीजी बोले-नॉट ए बिग डील
बताते हैं कि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगे आरोप को लेकर कहा था कि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. जब तक चार्जशीटेड नहीं होता है उसका कोई मतलब नहीं है. इसके बाद उनसे उनकी पत्नी पर बैंक से धोखाधड़ी के एक मामले का जिक्र करते हुए पूछा गया कि वह चार्जशीटेड हैं. सीबीआई ने उन्हें चार्जशीट किया था. मामला अभी भी अंडर ट्रायल है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हमलोग लड़ेंगे. इससे पहले हाई कोर्ट के फैसले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिना हमलोगों को सुने ही फैसला दे दिया था इसलिए फिर से सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ेंगे. व्हाट्स ए बिग डील अबॉट इट. हमारा पक्ष सुना नहीं गया है, जब तारीख आएगी तो हमलोग अपनी बात रखेंगे. हमारा केस हाई कोर्ट से खारिज है. तो आगे लड़ेंगे. व्हाट्स ए बिग डील. 

यह भी पढ़ेंः फ्रांस का मुस्लिम नेताओं को अल्टीमेटम, 'लोकतांत्रिक मूल्यों' को स्वीकार करें

पहले ही आरोप लगा चुके नीतीश के 8 मंत्री दागी
जाहिर है मेवालाल चौधरी के बाज तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोपी मंत्री को लेकर दूसरा बड़ा हमला बोला है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नए कार्यकाल के शुरुआत से ही भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर उनपर हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था और दावा किया कि उनकी नई सरकार के 14 मंत्रियों में से आठ पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.  उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. ख़बरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी, नौकरी, समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफ़ी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना, संविदाकर्मियों की मांगों को पूर्ण करना और शिक्षा पर बजट का 22 फ़ीसदी खर्च करने जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

Nitish Kumar Tejashwi yadav नीतीश कुमार तेजस्वी यादव Ashok Chaudhary corruption करप्शन मेवालाल चौधरी अशोक चौधरी Mewalal Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment