हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी सोमवार को राजधानी पटना पहुंचे. पटना पहुंचकर वह बिहार के छात्रों को समर्थन करने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल गए. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. संतोष मांझी ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन राज्य में जिस तरह का बदलाव किया जा रहा है वह यहां के युवाओं के लिए गलत है. बाहर के लोग बिहार में आकर शिक्षक अभ्यर्थी के रूप में फॉर्म भरेंगे और बिहार के युवाओं को उचित मौका नहीं मिल पाएगा. बिहार सरकार बहाली करना ही नहीं चाहती, यह सब बस दिखावा कर रही है. इसलिए सरकार ने इस तरह का बदलाव किया है.
10 दिन में सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव
अभ्यर्थियों पर लगातार लाठीचार्ज किया जा रहा है और उन पर केस किए जा रहे हैं जो कि गलत है. इसके साथ ही नीतीश कुमार के बैठकों और विधायकों व सांसदों संग उनकी मुलाकात पर भी संतोष मांझी बड़ी बात कह गए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ, कुछ ऐसा ही राष्ट्रीय जनता दल भी बिहार में कर रही है. राज्य में 5-10 दिनों में खेला होगा और यह खेला राजद करेगा. तेजस्वी यादव 10 दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित हो गए हैं. इसलिए वह अपने सभी विधायकों से वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार अपने विधायकों से 2.5 सालों में नहीं मिले और अब फोन कर सभी सांसदों व विधायकों से मिल रहे हैं.
नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है
उनकी इन मुलाकातों से ऐसा लगता है कि अल्टीमेटम आ चुका है और अब उनकी कुर्सी जाने वाली है. इसलिए वह अब कुछ भी कर सकते हैं, विधासभा भी भंग कर सकते हैं. वहीं, इसी के साथ संतोष मांझी से जब नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वह अब एनडीए में वापसी करेंगे क्योंकि अगर वहां से हरी झंडी मिली होती तो वह अब तक चले गए होते. 2024 में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी. नीतीश युग अब खत्म हो चुका है.
HIGHLIGHTS
- 10 दिन में सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव
- बिहार में खेला करेगा राजद
- नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है
Source : News State Bihar Jharkhand