बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. पहले चरण में तेजस्वी प्रदेश के चार जिलों का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. आगामी विधानसभा को देखते हुए तेजस्वी ने यह दौरा शुरू किया है. वह हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें महागठबंधन की सरकार के द्वारा 17 महीने में किए गए कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा जाएगा ताकि लोगों तक आरजेडी के एक-एक काम की जानकारी पहुंच सकें.
आज से तेजस्वी शुरू करेंगे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम
यह दौरा 10-17 सितंबर तक का होगा. 10 और 11 सितंबर को तेजस्वी समस्तीपुर, 12-13 सितंबर को दरभंगा, 14-15 सितंबर को मधुबनी और 16-17 सितंबर को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं व नेताओं से विधानसभा सीट का फीडबैक लेंगे. बता दें कि इस दौरे से पहले ही तेजस्वी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सभा व कार्यक्रम में हर गमछे की जगह हरी टोपी और बैज लगाकर आने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- Kolkata: सुप्रीम कोर्ट के आदेश को डॉक्टरों ने किया दरकिनार, काम पर लौटने की जगह कर रहे हैं प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे तेजस्वी
इसे लेकर प्रदेश में जमकर गमछा पॉलिटिक्स हो रही है. एक तरफ कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तेजस्वी ने यह निर्णय प्रदेश में पार्टी की छवि को बदलने के लिए लिया है. तेजस्वी पार्टी के गुंडाराज वाली छवि को बदलना चाहते हैं और आरजेडी को विकास की पार्टी दिखाना चाहते हैं.
2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि पार्टी बहुमत साबित नहीं कर सकी. बिहार में एनडीए की सरकार बनी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए गए थे. एक बार फिर से प्रदेश में आरजेडी की पकड़ को मजबूत करने के लिए तेजस्वी अभी से जुट चुके हैं. बता दें कि राज्य में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पूरी तैयारी के साथ अपने राजनीति करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर आरजेडी के एमवाई समीकरण को साधने में जुटे हुए हैं.