Advertisment

Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- BJP को महंगाई 'महबूबा और भाभी' लग रही

बिहार में राजनीतिक शोरगुल थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी शोर-गुल के बीच राजनीतिक पार्टियों की वार-पलटवार का दौर भी जारी है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
tejashwi yadav

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में राजनीतिक शोरगुल थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसी शोर-गुल के बीच राजनीतिक पार्टियों की वार-पलटवार का दौर भी जारी है. राजधानी पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में CPI की महारैली का आयोजन किया गया. महारैली में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस बीच तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. CPI नेताओं ने 'लाल सलाम' के नारे भी लगाए. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.

यह भी पढ़ें- BPSC ने दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए Update

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बिहार के 2 साल भाजपा के कारण ही खत्म हो गए. साथ ही तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने अपना वादा निभाया. सरकार में आने से पहले हमने 10 लाख बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और अब हमारी सरकार वादे पूरा कर रही है. अभी पौने 2 लाख बहाली निकली थी. साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने सिर्फ 14 महीने में 4 लाख सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकली. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हम लोग काम करके दिखा रहे हैं.

'बीजेपी को महंगाई महबूबा और भाभी लग रही'

तेजस्वी यादवन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की वजह से बिहार के 2 साल बर्बाद हो गये. कुछ हैं जो रोजगार बांट रहे हैं तो कुछ तलवार. भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने MLA खरीद लिए लेकिन अब नहीं. बिहार से भाजपा को बाहर करना लोकतंत्र की मांग थी, लेकिन अब भारत से ही बीजेपी को देश की सत्ता से बाहर कर देंगे. तेजस्वी यहीं नहीं रूके बल्कि बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. ये पार्टी सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम करती है. अब बीजेपी को महंगाई महबूबा और भाभी लग रही है.

सीएम नीतीश ने इंडिया महागठबंध पर कह दी बड़ी बात

बता दें आपको लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक खेमे में बयानबाजियों के तीर लगातार छोड़े जा रहे हैं. CPI की महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की. इस दौरान सीएम नीतीश ने बयान देते हुए कहा है कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन में कोई इंटरेस्ट नहीं है. आपको बता दें कि पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में जल्द चुनाव होने वाला है. जिसकी वजह से इंडिया महागठबंधन में भी तकरार देखने को मिल रही है.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
  • 'बीजेपी को महंगाई महबूबा और भाभी लग रही'
  • नीतीश ने इंडिया महागठबंध पर कह दी बड़ी बात

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar Tejashwi yadav bihar latest news 2024 election
Advertisment
Advertisment
Advertisment