इंडिया गठबंधन के वर्चुएल बैठक पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, नीतीश बनेंगे संयोजक!
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. जहां 19 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में हुए इंडिया महागठबंधन की मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की बात सामने आई थी.
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. जहां 19 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में हुए इंडिया महागठबंधन की मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की बात सामने आई थी. वहीं, इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सहमति भी जताई थी. जिसके बाद से जदयू कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही थी. इस बीच 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू की दो दिवसीय बैठक हुई, जिसमें ललन सिंह का जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा लिया गया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पद की कमान अपने हाथ में थाम लिया.
इंडिया गठबंधन के वर्चुएल बैठक पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया
इस बीच नए साल के साथ यह खबर आई कि 3 जनवरी को इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है और अब सब लोगों से बात होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी. फिलहाल मीटिंग कब होगी और कैसे होगी, यह क्लियर नहीं है. वहीं, ईडी की तरफ से हो रही कार्रवाई को लेकर जब तेजस्वी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तो पहले भी कह चुके हैं कि यह जांच जब तक चुनाव रहेगा, तब तक ये चलता रहेगा. यह सभी जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रहे हैं. इस पर बार- बार कमेंट करना या सफाई देना ठीक नहीं है.
इसी बीच सियासी गलियारों में यह भी चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जा सकते हैं. हालांकि इस पर अब तक जदयू और राजद ने इन बातों से इंकार कर दिया है और कहा है कि ऐसी किसी भी तरह की बैठक की जानकारी कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. साथ ही जब तेजस्वी से पूछा गया कि आप डिप्टी सीएम हैं, 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है तो क्या इसके लिए बुलावा आया है, इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारे घर में मंदिर है. हम लोग ने हाल ही में तिरुपति गए थे और वहां जाकर मुंडन कराया है. बालाजी को दान किया है.
HIGHLIGHTS
इंडिया गठबंधन के वर्चुएल बैठक पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया
कहा- लोगों से बात होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी