बिहार की राजनीति में अब CCTV कैमरे की धमाकेदार एंट्री हुई है. वो भी पांच ट्वीट के साथ. ये ट्वीट बिहार में विपक्ष और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने किए हैं. वहां की राजनीतिक में CCTV कैमरे की एंट्री से तेजस्वी इतने बेचैन हो गए कि उन्होंने एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट कर डाले. अब बेचैन हों भी क्यों न? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बेचैन करने का सारा ‘ठेका’ जो CCTV कैमरे को दे रखा है.
नीतीश जी,आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है लेकिन हमारे बेडरूम,आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई,आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है।आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही pic.twitter.com/x1AovXzTUs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
बात दरअसल यह है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास और विपक्ष के नेता के आवास के बीच की बाउंड्रीवॉल पर एक CCTV कैमरा लगवाया गया है. कैमरा भी 360 डिग्री पर घूमने वाला. अब भले ही यह कैमरा मुख्यमंत्री और उनके आवास की सुरक्षा के लिए मुफीद है पर 360 डिग्री फीचर से लैस होने के कारण यह आसपास की गतिविधियों की भी निगरानी कर सकेगा. यही बात तेजस्वी यादव को बेचैन किए हुए है. तभी उन्होंने लगातार पांच ट्वीट कर अपना विराध जाहिर किया.
तेजस्वी यादव ने पहले ट्वीट में लिखा, क्या यह नीतीश जी का सुरक्षा, निराशा और आशंकाओं को लेकर पागलपन है, जो उन्होंने अपने और मेरे बाउंड्रीवाल के बीच में CCTV कैमरा लगवा रखा है मेरी जासूसी करने के लिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को CCTV कैमरे की क्या जरूरत, जब वहां पर पहले से ही चेक पोस्ट है.
Is this Nitish Ji's paranoia for security or many other insecurities, frustrations & apprehensions with tht he has put only CCTV camera right on the boundary wall b/w his & mine residence to snoop over?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
Why CM needs a camera only thr with already a permanent security check post? pic.twitter.com/EljUO5EiLf
दूसरे ट्वीट में राजद नेता ने कहा, बिहार का मुख्यमंत्री निवास तीन तरफ से मुख्य सड़कों से घिरा हुआ है. चौथे साइड में विपक्ष के नेता का आवास है. लेकिन मुख्यमंत्री को CCTV की जरूरत आन पड़ी है और वह भी उनके राजनीतिक विरोधी के आवास की बाउंड्रीवाल पर लगाने के लिए. कोई तो उन्हें बताए कि इन छोटी-छोटी हरकतों से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. ये व्यर्थ साबित होंगी.
Bihar CM’s residence is surrounded by main roads from 3 sides & Leader of Opposition's residence from the fourth side. But CM felt the need for CCTV only on the wall bordering his political adversary's residence?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
Someone should tell him that these petty tricks will prove futile! pic.twitter.com/HISzUEW1Gr
तेजस्वी यादव ने तीसरे ट्वीट में कहा, जरूरत के अनुसार बिहार सरकार को मुख्यमंत्री की सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए, जिन्हें पहले से ही Z+ की सुरक्षा मिली हुई है और हाई सिक्योरिटी जोन में रहते हैं. ऐसे नेता को फिर भी हाई रिजॉल्यूशन HD CCTV कैमरे की जरूरत आन पड़ी, क्योंकि उन्हें अपने पड़ोसी नेता की जासूसी करानी है और उनकी निजता को प्रभावित करना है.
Bihar govt must tighten the security whenever required for the CM who already has Z+ category and even resides in high security zone but is it preferable to install high resolution HD CCTV cameras facing, snooping & interfering the privacy of neighbour?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा, पटना में हर गुजरते सेकेंड में अपराध की गंभीर वारदात हो जाती है, उस पर पुलिस कुछ नहीं कर पाती. दूसरी ओर, असुरक्षित महसूस कर रहे सीएम लोगों को सुरक्षा देने के बदले विरोधी नेताओं की जासूसी, निगरानी और उनकी निजता में दखल देने में ही व्यस्त हैं.
With every passing second a heinous crime is committed in Patna region, leave alone the whole State!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
But autocratic insecure CM is more bothered about snooping into day to day activities of the Opponents & infringing their privacy rather than the security of the citizens!
पांचवे ट्वीट में तेजस्वी कहते हैं, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्रियों के तीन बंगले कब्जा रखे हैं, दो पटना और एक दिल्ली में. इनके अलावा बिहार भवन में उनका एक एक्सक्लूसिव सूइट है. क्यों सीधे-सादे कहे जाने वाले एक गरीब राज्य का मुख्यमंत्री इतनी लग्जरी लाइफ जीता है. क्या नैतिक रूप से जिम्मेदार मानते हुए वे कोई उत्तर देना चाहेंगे.
Nitish Kumar has occupied 3 Chief Ministerial Bungalows (2 in Patna, 1 in Delhi) moreover One exclusive plush suite in Bihar Bhawan!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018
Why self proclaimed austere CM of a poor State has this obsession with luxury & grandeur? Has he got any morality to answer this?