राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने उनके बड़े बेटे तेजप्रताप आज रांची पहुंचे है. राजनीतिक गलियारे में यह मुलाकात खासे चर्चा का विषय बना हुआ है. पिता पुत्र के इस मुलाकात पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में राजद प्रत्य़ाशियों को लेकर तेजप्रताप अपने पिता के सामने अपनी बात रख सकते हैं. वही कुछ लोगों का कहना है कि वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रताप सिंह के लिए तेजप्रताप का 'लोटा' वाला दिया गया बयान को लेकर रांची तालाब किया गया है. बता दें कुछ दिन पहले
वहीं कुछ राजद नेताओं के मुताबिक तेजप्रताप को लालू प्रसाद ने वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रताप सिंह की राजद में 'समुद्र में एक लोटा पानी के बराबर हैसियत को लेकर उनके बयान पर तलब किया गया गया. बता दें तेज प्रताप यादव ने बीते सोमवार को राजद के वरीय नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में कहा था कि समुद्र से एक लोटा पानी निकल जाये तो क्या फर्क पड़ेगा. दरअसल तेज प्रताप से मीडिया द्वारा जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजद में उनकी औकात एक लोटा पानी की तरह है. अगर समुद्र से एक लोटा पानी निकल ही जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: आईजीआईएमएस और एम्स के बाद अब पीएमसीएच में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय राजद को छोड़कर जदयू में शामिल हो गये हैं. वहीं खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप के खिलाफ उनकी पत्नी एश्वर्या को चंद्रिका राय खड़ा कर सकते है. इन सभी मुद्दों पर तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद से बात कर सकते है.
Source : News Nation Bureau