एसएसबी जवानों के प्रशिक्षण के दौरान गोला बारूद से हुए विस्फोट की वजह से 10 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायल किशोरों को ANMMCH में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बुमेर गाँव में आज घायल सभी किशोर प्रतिदिन की तरह अपने घर से जानवर को चराने के लिए निकले थे और सभी जानवर छोड़कर एक पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल से मनोरंजन कर रहे थे. इसी दौरान एसएसबी (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में गोला ब्लास्ट किया गया और बच्चे उसकी चपेट में आ गए.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. सबी घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सभी घायल किशोरों को उपचार हेतु आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. हालांकि, सबी घायल किशोरों की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है ऐसा कई बार हो चुका है लेकिन लोगों की समस्या पर ना तो प्रशासन ध्यान देता है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि.
घायल किशोरों के नाम
- उत्तम कुमार पुत्र कुटाई मांझी उम्र 10 वर्ष
- अंकित कुमार पुत्र अमृत मांझी उम्र 12 वर्ष
- कपिल कुमार पुत्र नरेश मांझी उम्र 12 वर्ष
- कैलू कुमार पुत्र अर्जुन मांझी उम्र 16 वर्ष
- मुकेश कुमार पुत्र पुचू मांझी उम्र 16 वर्ष
- अलू कुमार पुत्र राजकुमार मांझी उम्र 17 वर्ष
- नीतीश कुमार पुत्र रंजीत मांझी उम्र 10 वर्ष
- मुकेश कुमार पुत्र रंजीत मांझी उम्र 12 वर्ष
- शिव कुमार पुत्र जगनारायण सिंह उम्र 15 वर्ष
- मिथलेश कुमार पुत्र विमल मांझी उम्र 14 वर्षीय
रिपोर्ट: अजीत कुमार
HIGHLIGHTS
. एसएसबी का गोला फटने से 10 किशोर घायल
. सभी को अस्पताल में कराया गया है भर्ती
Source : News State Bihar Jharkhand